Gauhar Khan Angry On Voting Management: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान एक्टिंग के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह पिछले काफी समय से टीवी और फिल्मों में नजर नहीं आई हैं. आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान एक्ट्रेस वोट डालने के लिए पहुंचीं. इस दौरान उनका रिएक्शन काफी गुस्से से भरा था. दरअसल अभिनेत्री सबसे पहले जिस पोलिंग बूथ पर गईं, वहां लिस्ट में उनका नाम नहीं था. ऐसे में उनको वोड डालने से मना कर दिया गया. इसके बाद वह नाराज होकर वापस चली गईं. 


मैनेजमेंट से नाराज दिखीं एक्ट्रेस
हुआ यूं कि गौहर खान पहले वोटिंग बूथ पर पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है, और इसलिए उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई। गौहर ने बताया कि उन्होंने तब अधिकारी से पूछा कि क्या वह मतदान कर सकती हैं, क्योंकि उनके पास आधार कार्ड जैसा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो कि साबित करता है कि वह एक भारतीय नागरिक हैं. हालांकि, अधिकारियों ने उनको मना कर दिया और कहा कि वह अभी भी मतदान नहीं कर सकती हैं. इसके बाद जब वह पोलिंग बूथ से बाहर निकलीं तो पैपराजी ने उनका रिएक्शन जानने की कोशिश की. गौहर खान गुस्से में नजर आईं. उन्होंने कहा, 'यह बहुत कनफ्यूजिंग था और मैनेजमेंट भी बहुत ही बुरा था'. एक्ट्रेस ने सिर्फ गुस्से में इतना रिएक्शन दिया और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गईं. वह मैनेजमेंट से बहुत नाराज दिखीं.


आखिरकार डाल ही दिया वोट
ठीक एक घंटे पहले गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट कर फैंस को सूचित किया कि उन्होंने अपनी मां के साथ आखिरकार अपना वोट डाल दिया है. गौहर ने कहा कि वोट देने से इनकार किए जाने के बाद वह अपने क्षेत्र के कुछ अन्य वोटिंग बूथों पर गईं. जहां आखिरकार उनको पता चला कि उनका और उनकी मां का नाम एक15 साल पुरानी बिल्डिंग के एड्रेस पर था. वहां पहुंचकर उन्होंने अपना वोट डाला. एक्ट्रेस ने लिस्ट में उनका नाम पता लगाने में मदद करने के लिए मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद दिया. 






पांचवें चरण में सेलेब्स ने की वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस दौरान महाराष्ट्र में भी आज ही वोटिंग है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए बॉलीवुड के बहुत से सितारे पहुंच रहे हैं. सुबह से आमिर खान, अक्षय कुमार, सान्या मल्होत्रा,  राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, रणदीप हुड्डा, श्रिया सरन समेत कई सेलेब्स वोट डाल चुके हैं. इसी कड़ी में गौहर खान भी भरी गर्मी में वोटिंग के लिए पहुंचीं. 






ट्रोलिंग का शिकार हुईं गौहर खान
गौहर खान के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, इनके वोट डालने के लिए रेड कार्पेट बिछाओ. वहीं दूसरे ने लिखा, बहन तुम्हारे लिए ताज होटल में वोटिंग होती. एक और यूजर ने कमेंट किया, इनको हर जगह स्पेशल ट्रीटमेंट चाहिए. एक शख्स ने तो गौहर खान को गुस्सैल बता दिया. उन्होंने लिखा, ‘ये जब देखो तब गुस्से में ही रहती है’.


यह भी पढ़ें: इस नामी एक्टर ने डाला नफरत के खिलाफ वोट! कहा- हम तो मुहब्बत करेगा!