जब एक्ट्रेस की खुल गई थी बीच फैशन शो में ड्रेस, सैकड़ों निगाहें उन पर ही थीं, जानें फिर क्या हुआ
साल 2006 में गौहर खान ने लैक्मे फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर नजर आई थीं. इस शो के दौरान एक्ट्रेस की स्टेज पर ड्रेस फट गई थी. जिसके बाद गौहर ने 'खान सिस्टर्स' शो पर आकर अपना बयान दिया था.
![जब एक्ट्रेस की खुल गई थी बीच फैशन शो में ड्रेस, सैकड़ों निगाहें उन पर ही थीं, जानें फिर क्या हुआ Gauhar khan faced wardrobe malfunction during 2006 lakme fashion week जब एक्ट्रेस की खुल गई थी बीच फैशन शो में ड्रेस, सैकड़ों निगाहें उन पर ही थीं, जानें फिर क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/ffac202f0d911cb77ccef20150c515511710776941736119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2008 में आई 'फैशन' फिल्म तो सभी को याद है. इस फिल्म ने व्यूवर्स को चमचमाती फैशन इंडस्ट्री की बारीकियों से रूबरू कराया था. फिल्म में इस इंडस्ट्री के कुछ प्रोज और कुछ कॉन्स दोनों ही बराबर मात्रा में दिखाए गए थे. इस फिल्म में कंगना और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आई थीं. आपको फिल्म का वो सीन जरूर याद होगा जहां रैंप वॉक के दौरान कंगना की ड्रेस खुल जाती है. जिसके बाद कंगना डिप्रेशन में चली जाती हैं. ऐसी घटनाएं फैंशन वर्ल्ड में होना बहुत आम हैं. पहली बार डिजाइनर द्वारा बनाया गया कपड़ा किसी के ऊपर कैसा लगेगा, कितना मजबूत होगा ये किसी को नहीं पता होता. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के साथ भी हुआ था. अपने साथ हुए इस हादसे को गौहर खान ने बेहद मेच्योरिटी के साथ हैंडल किया था.
गौहर खान के साथ क्या हुआ था
2006 में गौहर खान ने 'लैक्मे फैशन शो' में बतौर शो स्टॉपर पहुंची थीं. इस शो के लिए एक्ट्रेस ने लास्केल सिमंस की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी. गौहर की इस शो स्टॉपर ड्रैस पर सबकी नजरें टिकीं थी. क्योंकि शो स्टॉपर वाली ड्रेस डिजाइनर की सबसे खास ड्रेस होती है. गौहर की ये ड्रेस गोल्डन और ब्लैक कलर की एक बॉडीकॉन ड्रेस थी. जिसको पहन कर गौहर खान रैंप वॉक करते हुए मुस्कराते हुए आगे आईं लेकिन वापस जाते वक्त उनकी ये ड्रेस फट गई. ड्रेस ऐसी फटी की उसे छिपाना गौहर के लिए मुश्किल हो गया. जैसे तैसे ऐक्ट्रेस बैकस्टेज पहुंचीं. लेकिन तबतक कैमरे में उनके इस ऊप्स मोमेंट को कैप्चर कर लिया गया था. देखते ही देखते कुछ ही मिनट में ऐक्ट्रेस के ऊप्स मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
View this post on Instagram
गौहर ने खुद को संभाला
व्यूवर्स ने इस शो को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया. जिसके बाद मेकर्स और गौहर खान पर एफआईआर भी दर्ज की गई. लेकिन जांच में पुलिस को कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे ये साबित किया जा सके. बाद में गौहर और शो के मेकर्स ने ये कन्फर्म किया कि जो कुछ भी शो के दौरान हुआ था वो बस एक बुरा मोमेंट था. इसके बाद खान सिस्टर्स के एपिसोड में गौहर खान अपनी बहन निगार खान से कहती नजर आईं की कोई लड़की अपने साथ ऐसा क्यों करेगी.
ये भी पढ़ें: विकी कौशल और तृप्ति डिमरी से जुड़ी है ये 'बैड न्यूज'! आपको पता चला क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)