बेटे और पति के साथ पहले उमराह पर इमोशनल हो गई थीं गौहर खान, बोलीं- 'अल्लाह ने मेरी दुआ कबूल की क्योंकि...'
Gauhar Khan talked about her First Umrah: एक्ट्रेस गौहर खान ने बेटे और पति के साथ पहला उमरा कर लिया है. अब एक्ट्रेस ने उस दौरान की अपनी भावनाएं शेयर की हैं और कहा है कि उनकी दुआ कबूल हो गई है.
![बेटे और पति के साथ पहले उमराह पर इमोशनल हो गई थीं गौहर खान, बोलीं- 'अल्लाह ने मेरी दुआ कबूल की क्योंकि...' Gauhar Khan talked about her first Umrah in Madina with her son and husband know what she said बेटे और पति के साथ पहले उमराह पर इमोशनल हो गई थीं गौहर खान, बोलीं- 'अल्लाह ने मेरी दुआ कबूल की क्योंकि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/9a7ba845a4ff9e07ad0101a25cfc19321712241211541950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gauhar Khan talked about her First Umrah: पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपने बेटे की परवरिश में लगी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी जो उन्होंने मदीना से 'उमरा' के दौरान ली थी. इस तस्वीर में गौहर अपने पति और बेटे के साथ उमरा करती नजर आ रही हैं. इसी पर बात करने के दौरान गौहर खान ने बताया कि उनकी दुआ कबूल हुई जो उन्होंने कभी 'अल्लाह' से मांगी थी.
दरअसल एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में मदीना विजिट करने का व्लॉग शेयर किया है. जिसमें इस दुआ के कबूल होने की बात कही है. गौहर खान ने सऊदी अरबिया के अपने सफर के बारे में व्लॉग में बताया है. चलिए आपको बताते हैं गौहर खान ने क्या कहा?
गौहर खान ने शेयर की अपनी खुशी
गौहर खान ने आखिरकार काफी इंतजार के बाद व्लॉग शेयर किया है जो उनके उमराह से जुड़ा है. कपल ने हाल ही में सऊदी अरबिया में अपना पहला उमराह अपने बेटे जिशान के साथ पूरा किया है. व्लॉग में एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की है और बताया है कि उनकी दुआ किस तरह से कबूल हुई है.
View this post on Instagram
व्लॉग में एक्ट्रेस ने कहा, 'माता-पिता बनने के बाद हम पहली बार उमरा करने जा रहे हैं. बहुत ज्यादा मजा आने वाला है, बहुत इबादत होने वाली है. रमजान में ये हमारे लिए बहुत खास है. हमने दुआ मांगी थी कि जब हम पैरेंट्स बन जाएंगे तब उमराह करने जाएंगे. ये हमारी तमन्ना और दुआ कबूल हुई.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम पहले मदीना जाएंगे और फिर मक्का जाएंगे. परिवार के साथ ये हमारा पहला मक्का और मदीना की ट्रिप होगी. मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं क्योंकि हमारे साथ जिशान भी है.' गौहर खान ने रमजान के लिए रोजा भी रखा, इफ्तारी भी की और सभी का वीडियो उन्होंने व्लॉग में शेयर किया है.
गौहर खान एक जगह रोती भी नजर आईं क्योंकि वो काफी इमोशनल हो गई थीं. एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं बहुत ब्लैस्ड फील कर रही हूं कि अल्लाह ने मुझे मां बनने का सौभाग्य दिया. इतनी बड़ी नेमत है, मैंने दुआ करी और अल्ला ने कबूल की. मैं यहां अपने बच्चे और पति के साथ आई, मैं अल्लाह को शुक्रिया कहती हूं क्योंकि अल्लाह ने मेरी सभी दुआएं कबूल कर ली हैं.'
View this post on Instagram
गौहर खान की पर्सनल लाइफ
40 वर्षीय एक्ट्रेस गौहर खान ने 'बिग बॉस 7' की ट्रॉफी जीतीं और उसके बाद काफी पॉपुलर हुईं. गौहर खान इसके बाद कई म्यूजिक वीडियोज, टीवी शोज और फिल्मों में नजर आईं. गौहर खान ने साल 2020 में जैद दरबार के साथ शादी की थी और जिनसे उन्हें 10 मई 2023 को एक बेटा हुआ जिसका नाम जिशान रखा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)