Gaurav Bakhshi Arrested: एक्टर गौरव बख्शी को आज गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया. एक्टर पर बीजेपी विधायक और मंत्री नीलकंठ हलारनकर को गाली देने के आरोप में एएनआई के मुताबिक एक्टर के खिलाफ बुधवार (10 जुलाई) रात को शिकायत दर्ज की गई थी. उन्हें कोलवेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मापुसा पुलिस स्टेशन लाया जा चुका है.





अमर उजाला की मानें तो राज्य के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने गौरव बख्शी पर लोक सेवक के काम में रुकावट डालने का आरोप लगाया है. ऐसे में उनपर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी मंत्री नीलकांत हलर्नकर के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ने कोलवले पुलिस थाने में गौरव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं अब गोवा पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

 

नीलकांत हलर्नकर ने लगाया धमकाने का आरोप

नीलकांत हलर्नकर गोवा सरकार में पशुपालन मंत्री हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने कहा था- 'पीएसओ ने उसे अपनी गाड़ी हटाने के लिए कहा क्योंकि इससे रास्ता ब्लॉक हो रहा था, लेकिन उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. मैं कार में बैठा और उनसे कोई बहस नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने अपने फोन पर एक वीडियो बनाना शुरू कर दिया. मुझे एक और इवेंट में जाना था, इसलिए हम चले गए. बाद में, मुझे पता चला कि मेरे पीएसओ ने प्रोटोकॉल के तहत अपने हेड ऑफिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने उन्हें (बख्शी को) बुलाने के बाद, उन्होंने मेरे विशेष कर्तव्य अधिकारी को बुलाया और पीएमओ से कनेक्शन होने का दावा किया. शिकायत की जांच करना पुलिस का काम है.'



 

गौरव बख्शी ने लगाया था ये आरोप


वहीं गौरव बख्शी ने इस मामने पर कहा- 'मैं अपनी कार से बाहर निकला और ड्राइवर से गाड़ी हटाने की रिक्वेस्ट की, लेकिन उसने इनकार कर दिया. फिर मैंने एक शख्स (हलरनकर का पीएसओ) को मुझे धमकी देते हुए सुना कि अगर मैंने अपनी कार नहीं हटाई तो वो मुझे मार डालेगा. फिर एक दूसरा शख्स मुझ पर चिल्लाने लगा. उसे अपनी बंदूक की ओर बढ़ता देख मैं परेशान हो गया और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेरी रिक्वेस्ट के बावजूद कार रास्ता रोक रही थी.'

 

बता दें कि गौरव बख्शी ने वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स', 'नक्सलबाड़ी' और कुछ फिल्मों में काम किया है. वे गोवा में एक स्टार्ट-अप चलाते हैं.