Gaurav Chopraa On Being Outsider: गौरव चोपड़ा टीवी के काफी पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने तमाम सीरियल्स के अलावा ओटीटी और फिल्में भी की हैं. एक्टर की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वहीं गौरव ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसी की कीमत केवल इस बात से तय नहीं होनी चाहिए कि वह किस प्लेटफॉर्म पर है. वहीं गौरव का कोई गॉडफादर ना होने पर भी दुख छलका.,
टीवी बैकग्राउंड की वजह से नहीं मिलते रोल
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौरव ने कहा, "जब आप टीवी बैकग्राउंड से आते हैं, तो आपकी भूमिकाओं को छोटा कर दिया जाना और आपको मेजर प्रमोशन से बाहर रखा जाना आम बात है. दुर्भाग्य से, यह ट्रेंड तब तक जारी रहेगा जब तक कि कंपलीट ट्रांजिशन नहीं हो जाता. मैं इस बारे में शिकायत नहीं करना चाहता कि चीज़ें कैसी हैं? ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन दुनिया में क्या फेयर है? यह ऐसा ही है.''
गौरव चोपड़ा का नहीं रहा कोई गॉडफादर
गौरव ने आगे कहा, “ मैं आउटसाइडर था, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था और किसी ने मुझे नहीं कहा कि तुम मेरी छत्रछाया में आ जाओ. कास्ट करते थे और निकाल देते थे. अगर मेरे पास भी कोई होता तो चीजे ज्यादा आसान हो जाती लेकिन सीखना कम होता.”
प्लेटफॉर्म को लेकर एक्टर की वर्थ क्यों डिफाइन की जाती है
गौरव ने आगे कहा, “2006 में, मुझे ब्लड डायमंड जैसी फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ काम करने का मौका मिला था. फिर भी, मैं वापस लौटा और ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया, क्योंकि मेरे ख्याल से यह कोई छोटी कोशिश नहीं थी. मेन बात ये है कि आप इससे कैसे निपटते हैं. मेरा वर्थ इस बात से क्यों डिफाइन किया जाना चाहिए कि मैं किस प्लेटफॉर्म पर हूं?"
'बच्चन पांडे' और 'राणा नायडू' के बाद, गौरव 'गदर 2' में दिखाई देंगे. एक्टर कहते हैं, "यह एक लंबी फिल्म है, पहली वाली से छोटी है, लेकिन गाने आपको पुरानी यादों में खो देंगे, और आप बाहर आकर कहेंगे मुझे काफी मजा आया.
ये भी पढ़ें:-बेटे 'जेहान' के जन्म के 10 दिन बाद ही Gauahar Khan ने कैसे घटा लिया था 10 किलो वजन? एक्ट्रेस ने अब खोला राज