(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gauri Khan On Pathaan Success: 'पठान' की सक्सेस पर खुश हुईं गौरी खान, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर कर लिखी ये बात
Gauri Khan On Pathaan Success: गौरी खान ने 'पठान' की सफलता पर खुशी जाहिर की है. गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए पति शाहरुख खान को चियर किया.
Gauri Khan On Pathaan Success: शाहरुख खान-स्टारर 'पठान' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. अब सुपरस्टार की पत्नी गौरी खान ने इसपर अपनी खुशी जाहिर की है. गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए पति शाहरुख खान को चियर किया. गौरी ने बॉक्स-ऑफिस नंबर साझा करते हुए लिखा, "रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्ट्रीक... #पठान."
3 मार्च को रिलीज हुई 'पठान' ने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, “पठान ने तमिल और तेलुगू में पांचवे हफ्ते में शुक्वार को 2 लाख, शनिवार को 3 लाख, रविवार को 5 लाख, सोमवार को 2 लाख, मंगलवार को 2 लाख, बुधवार को 2 लाख और गुरुवार को 2 लाख रुपए कमाए. फिल्म की कुल कमाई 18.24 करोड़ रुपये हो गई. पठान की हिंदी + तमिल + तेलुगु की कुल कमाई 528.29 करोड़ रुपये हो गई है.''
इससे पहले 'बाहुबली 2' का हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ रुपये था. 'पठान' ने एसएस राजामौली की 'बाहुबली' की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसे लेकर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ट्विटर पर खुशी व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा, “हिंदी में #Baahubali2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया. मेरे लिए गर्व का क्षण..!!! फिल्म पठान को प्रोत्साहित करने वाले सभी दर्शकों को एक बार फिर धन्यवाद.'
Record breaking streak… #Pathaan 🔥 pic.twitter.com/O7ZSiAEMrS
— Gauri Khan (@gaurikhan) March 3, 2023
25 जनवरी को रिलीज़ हुई, पठान में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी शामिल हैं. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म श्रीधर राघवन द्वारा लिखी गई है. फिल्म की टीम ने हाल ही में एक सक्सेस पार्टी आयोजित की, जहां शाहरुख, दीपिका और सिद्धार्थ ने पठान के साथ आने का अपना अनुभव साझा किया.
शाहरुख ने दिया था ये बयान
फिल्म रिलीज के बाद एक बयान में शाहरुख खान ने कहा था, "वापस आना अच्छा है. मुझे फिल्म खत्म करने की कोई जल्दी नहीं थी. मेरी हमेशा से लोगों के बीच खुशियां बांटने और मनोरंजन के लिए फिल्में बनाने की इच्छा रही है. जब भी मैं ऐसा करने में असफल होता हूं, तो मेरे जैसा बुरा किसी को नहीं लगता. मैं बहुत खुश हूं कि मैं खुशियां बांट पाया और खासकर उनके लिए जो मेरे दिल के करीब हैं- आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ. और जिन्होंने मुझे मौका दिया जैसा कि आप देखेंगे कि फिल्म एक बहुत बड़ी फिल्म है, यह एक महंगी फिल्म होगी. लेकिन मुझे पाने के लिए और मुझे उस समय आने का मौका देने के लिए जब मैं काम नहीं कर रहा था और मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने की अनुमति दी. मैं हमेशा आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ का आभारी रहूंगा. और दीपिका को भी. मैं इन चार दिनों में उन चार सालों को भूल गया हूं.'
यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui ने पूर्व पत्नी आलिया के आरोपों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, लगाए बच्चों की पढ़ाई खराब करने के आरोप