Throwback Story: शादी से पहले अभिनेता Shahrukh Khan को बंदूक लेकर धमकी देने पहुंच गए थे Gauri के भाई Vikrant
Shah Rukh Khan was threatened: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और गौरी की शादी इतनी आसान भी नहीं थी, गौरी के भाई विक्रांत तो इस रिश्ते से इतने नाराज थे कि वो शाहरुख को धमकी देने बंदूक लेकर पहुंच गए थे.
![Throwback Story: शादी से पहले अभिनेता Shahrukh Khan को बंदूक लेकर धमकी देने पहुंच गए थे Gauri के भाई Vikrant Gauri Khan’s brother Vikrant threatened Shah Rukh Khan with a gun Throwback Story: शादी से पहले अभिनेता Shahrukh Khan को बंदूक लेकर धमकी देने पहुंच गए थे Gauri के भाई Vikrant](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/b365342f7a3eaf7ac1803e19ff549b44_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahrukh And Gauri Khan Love Story: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल में आते हैं. शादी के 30 साल बाद भी दोनों के बीच बेहद शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिलती हैं. शाहरुख और गौरी का लव स्टोरी जितनी दिलचस्प थी उसे शादी तक पहुंचाना उतना ही मुश्किल भरा था. गौरी को पाने के लिए शाहरुख खान को कई पापड़ बेलने पड़े. गौरी का परिवार इस रिश्ते से बुरी तरह नाराज था. इतना नाराज कि एक बार उनके भाई विक्रांत (Vikrant) बंदूक लेकर शाहरुख को धमकाने तक पहुंच गए थे.
शाहरुख को बंदूक दिखाकर दी धमकी
शाहरुख खान और गौरी की शादी साल 1991 में हिन्दू रीति रिवाजों के साथ हुई थी. शाहरुख खान पर लिखी गई किताब, 'किंग ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख खान एंड द सेडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा' में फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने दोनों की शादी का जिक्र किया है. उन्होंने गौरी के साथ उनकी लव स्टोरी को लेकर बात की जिसमें बताया कि गौरी के पिता रमेश चिब्बा को शाहरुख के एक्टिंग करियर पर नाराजगी थी. तो वहीं उनकी मां ने तो इस रिश्ते को तोड़ने के लिए ज्योतिषी तक का सहारा लेने की कोशिश की थी. बात सिर्फ माता पिता तक नहीं थी, गौरी के भाई भी इस रिश्ते से खासे नाराज थे. उन्होंने बताया कि विक्रांत शाहरुख खान को धमकी देने के लिए बंदूक लेकर पहुंच गए थे, लेकिन शाहरुख खान को बिलकुल भी डर नहीं लगा.
ऐसे हुई थी शाहरुख-गौरी की मुलाकात
शाहरुख और गौरी की मुलाकात दिल्ली में एक पार्टी के दौरान हुई थी. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के घर पार्टी पर पहुंचे थे. गौरी पंजाबी थी और शाहरुख खान मुस्लिम, ऐसे में गौरी के परिवार के लिए इस रिश्ते को मानना काफी कठिन रहा था. लेकिन कहते हैं ना जब प्यार सच्चा होता है तो वो सारी चुनौतियों को पार कर जाता है. शाहरुख और गौरी आज भी इंडस्ट्री के बेस्ट कपल में गिने जाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो गौरी एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और शाहरुख जल्द ही फिल्म पठान में दिखाई देंगे, इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)