13 मई को ईद के मौके पर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज की गई. जिसको लेकर फैन काफी एक्साइटिड है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. और रिलीज के पहले दिन ही इसने इतिहास रच दिया था. फिल्म में टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने जबरदस्त विलेन का रोल निभाया जिसका नाम है 'गिरगिट'. गौतम के इस रोल से पूरी दुनिया फैन बन चुकी है. फिल्म में उनके लुक और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं अब गौतम ने इसका पूरा केरेडिट सलमान खान को दिया है.
निगेटिव रोल के लिए कई वेब सीरीज देखी
अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए गौतम ने बताया कि, मैंने निगेटिव रोल निभाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब शो देखे, जिससे मुझे इस रोल निभाने में काफी मदद मिली है. इसके अलावा मैंने गिरगिट को बेस्ट बनाने के लिए अपने भी कई शेड इसमें ऐड किए है.
सलमान सर के विश्वास ने मुझे ‘गिरगिट’ बनाया
गौतम ने आगे बताया कि, सलमान सर के दृढ़ विश्वास के साथ ही मैं इस रोल को अच्छी तरह से निभा पाया हूं. यहां तक की गिरगिट के लिए मेरे टैटू और हेयरकट सभी चीजें सलमान सर ने खुद तय किए थे. गौतम ने बताया कि, फिल्म में किए गए सभी एक्शन सीन्स के लिए मैंने सुबह से रात तक प्रेक्टिस की है. किरदार को सही रूप देने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. और मैं इस बात से काफी खुश हूं कि, हमारी मेहनत रंग लाई है.
टीवी शो में निभाए है कॉमेडी रोल
बता दें कि इससे पहले गौतम गुलाटी ने टीवी शो प्यार की ये एक कहानी और दिया और बाती हम में एक कॉमेडी रोल निभाया था. जो फैन्स को काफी पसंद आया था. इसके बाद उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 8 में हिस्सा लिया और शो के विजेता बने. बता दें कि राधे में रणदीप हुड्डा ने मेन विलेन का रोल निभाया है.
ये भी पढ़ें-
तमिल लड़के से शादी करना चाहती हैं 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Khatron Ke Khiladi 11: राहुल वैद्य ने किया शो के ऑनएयर होने का खुलासा, ऐसे जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट