Gautam Gulati ने किया शहनाज गिल को अनफॉलो, कहा- सिद्धार्थ और उनके बीच के रिश्ते में नहीं आना चाहता
बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी ने शहनाज गिल को अपने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. गौतम ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के बीचे के रिश्ते की बात की है.
![Gautam Gulati ने किया शहनाज गिल को अनफॉलो, कहा- सिद्धार्थ और उनके बीच के रिश्ते में नहीं आना चाहता Gautam Gulati unfollows Shahnaz Gill says does not want to come into relationship between Siddharth and her Gautam Gulati ने किया शहनाज गिल को अनफॉलो, कहा- सिद्धार्थ और उनके बीच के रिश्ते में नहीं आना चाहता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/fc7bd4f8f64301560019ad93ec7ab27f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 13 से फेमस हुई शहनाज गिल को अब शो के 8वें सीजन के विनर रहे गौतम गुलाटी ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. बिग बॉस और शहनाज के फैंस इस बात को काफी अच्छे से जानते हैं कि शहनाज, गौतम गुलाटी को बेहद पसंद करती हैं. 13वें सीजन में ये साफ देखने को भी मिला है वहीं अब गौतम का उन्हें अनफॉलो कर देना उनके फैंस के मन में कई सवाल पैदा कर रहा है.
आपो बता दें, गौतम ने शहनाज को ना केवल इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया है बल्कि उन्हें अपनी बहन जैसा बताया है. इस सब के पीछे क्या वजह है इस बात का खुलासा तब हुआ जब गौतम गुलाटी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, "शहनाज एक बहुत अच्छी लड़की है, क्यूट है और मेरे लिए वो केवल मेरी बहन जैसी है." गौतम ने आगे कहा कि, उन्होंने शहनाज को लेकर कभी कुछ और नहीं सोचा लेकिन लोग उनका लिंकअप करते हैं जिस पर उन्हें बेहद हंसी आती है. गौतम ने आगे कहा कि, "शहनाज अगर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ है तो वो नहीं चाहते कि इस लिंकअप की खबरों से उनके के बीच कोई दिक्कत आए"
मैं नहीं चाहता मेरी वजह से सिद्धार्थ और शहनाज के बीच कोई दिक्कत आए- गौतम गुलाटी
गौतम ने इस मामले में और बात करते हुए कहा कि, "लोग मुझे और शहनाज को लिंकअप करते हैं और इस बात से शहनाज और सिदार्थ शुक्ला का रिश्ता खराब हो सकता है. मैं नहीं चाहता मेरी वजह से उनके बीच किसी प्रकार की कोई दिक्कत आए तो मैंने अब फैसला लेते हुए जय राम जी की और शहनाज को अनफॉलो कर दिया."
गौतम गुलाटी के फ्रंटवर्क की बात करें तो एक्टर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे में नजर आए थे. गौतम ने फिल्म में गिरगिट का किरदार निभाया था. फिल्म में गौतम के किरदार और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
यह भी पढ़ें.
9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)