Gayatri Joshi Birthday: कभी 'कागज की कश्ती' चलाती थी यह एक्ट्रेस, फिर SRK संग देखा 'स्वदेस' और...
Gayatri Joshi: सपने हर कोई देखता है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर सपना पूरा हो. कुछ ऐसा ही गायत्री जोशी के साथ हुआ. वह शाहरुख खान की हीरोइन बनीं, लेकिन उसके बाद उनका करियर खत्म हो गया. जानें क्यों...
![Gayatri Joshi Birthday: कभी 'कागज की कश्ती' चलाती थी यह एक्ट्रेस, फिर SRK संग देखा 'स्वदेस' और... Gayatri Joshi Birthday know about unknown facts of Shahrukh Khan film swades actress why she left bollywood marriage Gayatri Joshi Birthday: कभी 'कागज की कश्ती' चलाती थी यह एक्ट्रेस, फिर SRK संग देखा 'स्वदेस' और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/8c302538925f5fda8560a429164518251679251659609656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gayatri Joshi Unknown Facts: मायानगरी मुंबई में हर दिन देश के कोने-कोने से नए-नए चेहरे सिनेमा की दुनिया में नाम कमाने आते हैं. इनमें से कुछ बॉलीवुड की इस चकाचौंध भरी दुनिया में सितारा बन चमक जाते हैं तो कुछ इस अंधेरे में गुम हो जाते हैं. इन्हीं में से एक अभिनेत्री थीं, जिनका आज जन्मदिन है और उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. सही समझे आप, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान के साथ 'स्वदेस' की सैर करने वाली अभिनेत्री गायत्री जोशी की.
पहली ही फिल्म से ध्रुव तारे की तरह चमकी गायत्री फिर ऐसी गायब हुईं कि कहीं नजर नहीं आईं. आज गायत्री के बर्थडे स्पेशल में हम आपको उनकी जीवन के सफर पर लेकर जा रहे हैं. तो चलिए बिना देर किए अपने इस सफर की शुरुआत करते हैं...
वीडियो जॉकी बन की शुरुआत
बॉलीवुड में पहली ही फिल्म से धमाल मचाने वाली गायत्री का जन्म 20 मार्च 1977 के दिन नागपुर में हुआ था. महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाली गायत्री ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 'चैनल वी' में बतौर 'वीडियो जॉकी' की थी, लेकिन मंजिल कुछ और हो तो कश्ती एक जगह नहीं रुकती है. गायत्री की आंखों में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर पूरे देश में अपना नाम करने का सपना था. इसी सपने की तरफ कदम बढ़ाने के लिए गायत्री ने वीडियो जॉकी का काम छोड़ दिया और साल 1999 में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. हालांकि, वह इसमें फतह नहीं पा सकीं, लेकिन टॉप 5 फाइनलिस्ट जरूर रहीं.
पहली फिल्म बनी आखिरी
इस सपने के अधूरे रहने के बाद भी गायत्री के कदम नहीं रुके और उन्होंने इसके अगले ही साल जापान में आयोजित हुए मिस इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसमें भी उनके हाथ असफलता ही लगी. गायत्री को जगजीत सिंह के गाने ‘वो कागज की कश्ती' और हंस राज के 'झांझरिया' में अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतते देखा गया.
दोनों गानों में नजर आने के बाद गायत्री जोशी कई विज्ञापनों में नजर आईं. बस उन्हीं में काम करते-करते गायत्री जोशी के हाथ शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म 'स्वदेस' लगी. किंग खान के साथ काम करने का मौका पाने के बाद भी गायत्री की किस्मत नहीं चमकी, क्योंकि 'स्वदेस' फ्लॉप हो गई और उन्हें इसके बाद काम नहीं मिला. कुछ इस तरह गायत्री की पहली ही फिल्म आखिरी बन गई और वह बॉलीवुड की गलियों को छोड़कर चली गईं.
रियल एस्टेट टायकून से रचाया ब्याह
साल 2004 में बी-टाउन की गलियों को छोड़ने वाली गायत्री ने अगले ही वर्ष शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. गायत्री ने अपने हमसफर के तौर पर विकास ओबेरॉय का हाथ थामा और हमेशा-हमेशा के लिए बॉलीवुड को टाटा बाय-बाय कह दिया. विकास ओबेरॉय बिजनेसमैन हैं, जो रियल एस्टेट की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं. शादी के बाद गायत्री के दो बेटे हैं. उनकी देखभाल करने के साथ-साथ वह अपने पति का बिजनेस भी संभालती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)