भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा जल्द दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने प्रेग्नेंट महिलाओं को अपना खास खयाल रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन लेने पर सरकारी निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा, "सरकार जबतक ये घोषणा नहीं करती है कि कोविड वैक्सीन प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है, तबतक किसी को भी गलत तरीके से फैसला नहीं लेना चाहिए."
गीता बसरा ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, "इस समय हम सब के लिए वैक्सीन लेना बेहद जरूरी है. लेकिन यह हम सब के लिए नया भी है. एक फैक्ट है कि वैक्सीन कोरोना वायरस को दूर रखने में मदद करती है लेकिन कई डॉक्टर्स प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने तरीके से सलाह भी दे रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "सरकारी आदेशों और चिकित्सा संगठनों का सुझाव है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए."
गीता बसरा ने प्रेग्नेंट महिलाओं से की ये खास अपील
गीता ने कहा कि वह भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रही हैं और अब स्पष्ट निर्देशों के इंतजार में हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक स्तनपान करनेवाली और प्रेग्नेंट महिलाओं पर वैक्सीन के प्रभावों पर पर्याप्त स्टडी नहीं की गई है. उन्होंने बताया, "मुझे डाक्टरों ने अभी वैक्सीन ना लेने की सलाह दी. इस संबंध में जब तक सरकार की ओर से गाइडलाइन्स जारी नहीं की जाती है, तब तक के लिए मैं उन सभी माओं से भी परहेज करने की भी अपील करती हूं."
ये भी पढ़ेंः-
9 साल के रिश्ते के बाद John Abraham से हुआ था ब्रेकअप, Bipasha Basu ने किए थे ऐसे खुलासे