Geeta Dutt Struggle: गुजरे जमाने की पॉपुलर सिंगर गीता दत्त अपनी मखमली आवाज के लिए जानी जाती थीं. 40 और 50 के दशक में वो फेमस सिंगर थीं. उन्होंने खूब-नेम-फेम देखा, लेकिन उनकी जिंदगी में इसके बाद काफी परेशानी आईं. उन्होंने इमोशनल और फाइनेशियल परेशानी झेली. आइए जानते हैं सिंगर के बारे में...


गीता दत्त का जन्म 1930 में Faridpur (अब बांग्लादेश) में हुआ था. वो 1940s में फैमिली के साथ मुंबई आ गई थीं. यहां उन्होंने सिंगिग की जर्नी शुरू की. उन्हें गाना मेरा सुंदर सपना बीत गया से फेम मिला था. वो उस दौर की वर्सेटाइल सिंगर बन गई थीं.


गुरु दत्त संग हुई थी शादी


गीता दत्त ने फिल्ममेकर गुरु दत्त संग शादी की थी. गीता दत्त की फैमिली इस शादी के खिलाफ थी. गुरु दत्त संग शादी से गीता को तीन बच्चे हुए. शादी के बाद गीता ने फैमिली पर फोकस किया और उनका करियर धीरे धीरे खत्म होने लगा. वहीं गुरु दत्त पूरी तरह से काम में डूब गए. ऐसी खबरें थीं कि गुरु दत्त फैमिली के लिए टाइम कम निकालते थे. 


ऐसे आईं गुरु और गीता दत्त में दूरियां


डीएनए इंडिया की खबर के मुताबिक, गुरु दत्त के वर्कहोलिक नेचर और कथित अफेयर की वजह से उनकी शादी में परेशानियां आने लगीं. गुरु दत्त का नाम एक्ट्रेस वहीदा रहमान संग जुड़ने लगा था. इस कारण से गीता संग गुरु दत्त का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा था. इसी के साथ गुरु दत्त और गीता दत्त की जिंदगी में फाइनेंशियल ईश्यू भी आने लगे. उन्हें अपना बंगला खाली करना पड़ा. गुरु दत्त किराए के फ्लैट में रहने लगे थे. वहीं गीता बच्चों के साथ अपने पेरेंट्स के घर चली आई थीं.


इसके बाद गुरु दत्त का करियर भी नीचे आने लगा और वहीं वहीदा संग उनका रिश्ता भी खत्म हो गया था. 1964 में गुरु दत्त की डेथ हो गई थी. गुरु दत्त की डेथ से गीता टूट गई थीं. गीता ने आर्थिक तंगी देखी. वहीं गीता बहुत ज्यादा शराब भी पीने लगी थीं. 1972 में ज्यादा शराब पीने से लीवर सिरोसिस के कारण गीता का निधन हो गया था.


ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने तीन साल पहले बॉलीवुड छोड़ने का क्यों लिया था फैसला? एक्टर ने बताई शॉकिंग वजह, बोले- 'मैंने तीस सालों तक....'