नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपर स्टार जेमिनी गणेशन बनना तो चाहते थे डॉक्टर लेकिन उनकी किस्मत में लिखा था एक्टर बनना. बाद में वे साउथ फिल्मों के सुपर स्टार बने. उन्हें उपाधि दी गई रोमांस के राजा की. जेमिनी गणेशन की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. रसायन विज्ञान के प्रोफेसर रहे जेमिनी अपने समय में सबसे शिक्षित अभिनेता थे.


बाद में वे फिल्मों में सक्रिय हो गए. लेकिन अपनी फिल्मों के साथ वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. जेमिनी गणेशन मशहूर अभिनेत्री रेखा के पिता भी है.


जेमिनी गणेशन का जन्म 17 नवंबर 1920 को तमिलनाडू में हुआ था. उन्होने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. वे 1947 से लेकर 2004 तक फिल्मों में सक्रिय रहे. दर्जनों फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया. साउथ की फिल्मों में रोमांस की एक नई परिभाषा गढ़ने वाले जेमिनी निजी जीवन में भी रोमांस के राजा माने जाते थे.


उन्होने कितनी शादियां की इसकी सही जानकारी शायद ही किसी को हो, लेकिन माना जाता है कि उन्होंने चार शादियां की. मशहूर अभिनेत्री रेखा जिनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन था बाद में वे रेखा कहलाईं. रेखा की मां का नाम पुष्पावली था जो जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी थी. पुष्पावली भी साउथ की सफल अभिनेत्रियों में शुमार थीं. मां बनने के बाद उनका करियर खत्म हो गया.


जेमिनी गणेशन को वर्ष 1971 में पद्मश्री से नवाजा गया. जेमिनी और रेखा के संबंध मधुर नहीं थे. अंतिम बार रेखा अपने पिता से एक समारोह में मिली थीं, जब रेखा को अपने पिता को लाइफ टाइमएचीवमेंट का पुरस्कार देने के लिए मंच पर बुलाया गया था.


जेमिनी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पर्दे पर उनकी एक मुस्कान देखने के लिए दर्शक सिनेमा हॉल तक खींचे चले आते थे. 21 मार्च 2005 को चेन्नई में उनका निधन हो गया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.


Birthday: डॉ. श्रीराम लागू जो ईएनटी सर्जन से बने अभिनेता, कहलाए नट सम्राट