बेशरम, चीप और वल्गर ऑन्टी कहे जाने पर Genelia D'Souza ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन, अरबाज खान के शो पिंच पर कहीं ये बातें
अरबाज खान के पॉपुलर शो पिंच में इस बार बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं, शो में दोनों खूब मस्ती करते दिखाई देंगे.
![बेशरम, चीप और वल्गर ऑन्टी कहे जाने पर Genelia D'Souza ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन, अरबाज खान के शो पिंच पर कहीं ये बातें Genelia D'Souza reacts on being called ‘besharam, cheap, vulgar aunty’ on Arbaaz khan show बेशरम, चीप और वल्गर ऑन्टी कहे जाने पर Genelia D'Souza ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन, अरबाज खान के शो पिंच पर कहीं ये बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/5a81d951349e5f9f3618d73876829bd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अरबाज खान के पॉपुलर शो पिंच में इस बार बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं. इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका हैं जिसमें अरबाज खान प्रीति जिंटा के साथ रितेश देशमुख के वीडियो का जिक्र कर रहे हैं जिसमें जेनेलिया थोड़ा अनकंफर्टेबल फील रही थीं. इस वायरल वीडियो पर जेनेलिया को काफी भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है.
जेनेलिया को कहा बेशरम, चीप
इस प्रोमो में अरबाज जेनेलिया को एक ट्रोलर की कमेंट पढ़कर सुनाते हैं, जिसमें उनके लिए कहा गया “बेशरम, चीप और अश्लील ऑंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती हैं ये तुम्हारे चेहरे पर सूट नहीं करता' इस कमेंट पर जेनेलिया ने काफी हैरान करने वाला रिएक्शन दिया और कहा कि, कि "मुझे नहीं लगता है कि उनका दिन उस ठीक रहा होगा, उम्मीद करती हूं आप ठीक है भाईसाहब" इसके बाद रितेश ने कहा कि ट्रोलिंग एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए सेलिब्रिटी को मोटी चमड़ी रखनी चाहिए. उन्होने कहा कि "लोगों के लिए ये ठीक हैं. जब आप खुद को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखते हैं तो ऐसी बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए. मैं तो हमेशा लिखता हूं, "मैं भी तुम्हे प्यार करता हूं दोस्त"
दोनों ने जमकर की शो पर मस्ती
रितेश जेनेलिया के साथ अरबाज के शो का ये दसवां एपिसोड हैं. शो दोनों अरबाज खान के साथ खूब मस्ती करते नजर आए, रितेश, प्रीति जिंटा और जेनेलिया का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में रितेश प्रीति जिंटा के साथ प्यार से बात करते नजर आ रहे हैं वहीं जेनेलिया एक साइड में खड़़ीं है और उनके एक्सप्रेशन काफी मजेदार थे. ये वीडियो खुद जेनेलिया ने भी प्रीति को टैग करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था जिसपर रिएक्ट करते हुए प्रीति ने काफी फनी बताया और रितेश जेनेलिया के लिए अपना प्यार भी जताया था.
अरबाज के शो पर कई बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं पहले एपिसोड में खुद सलमान खान शो पर आए थे. उनके अलावा अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, फरहान अख्तर, फराह खान, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स भी शो पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)