शादी के बाद Riteish Deshmukh ने Genelia Deshmukh को फिल्मों में काम करने से किया मना? एक्ट्रेस ने बताई पूरी सच्चाई
Genelia Deshmukh On Quiting Acting: जेनेलिया देशमुख ने खुलासा कि उन्होंने रितेश देशमुख के साथ शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना ली थी.
![शादी के बाद Riteish Deshmukh ने Genelia Deshmukh को फिल्मों में काम करने से किया मना? एक्ट्रेस ने बताई पूरी सच्चाई Genelia Deshmukh says people assumed husband Riteish Deshmukh asked her to quit acting reveals why she left films after marriage शादी के बाद Riteish Deshmukh ने Genelia Deshmukh को फिल्मों में काम करने से किया मना? एक्ट्रेस ने बताई पूरी सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/7e33c2e1d99d3e34ab540220c85cf70f1682071975073612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Genelia Deshmukh On Quiting Acting: रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है. दोनों बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. रितेश देशमुख पिछले कई सालों से लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन जेनेलिया ने शादी के बाद कई सालों तक काम नहीं किया. उस दौरान लोगों ने कहा कि रितेश ने एक्ट्रेस को फिल्मों में काम करने से मना किया होगा. अब इस मामले पर जेनेलिया ने खुलकर बात की है.
क्या रितेश ने फिल्मों में काम करने से किया मना?
जेनेलिया देशमुख ने पति रितेश देशमुख के साथ करीना कपूर के चैट शो What Women Want में शिरकत की. इस दौरान जेनेलिया ने बताया कि 'मैंने 10 साल का ब्रेक लिया और लोगों को लगा कि रितेश की पॉलिटिकल फैमिली है, तो उन्होंने मुझे फिल्मों में काम करने से मना किया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था'.
काम ना करने पर लोगों जेनेलिया को कही थी ये बातें
करीना कपूर के चैट शो में जेनेलिया ने उन बातों को याद किया जब रितेश देशमुख के साथ शादी करने के बाद लोगों ने उनसे कहे थे कि 'रितेश सर ने एक्टिंग के लिए मना किया है ना? या परिवार नहीं चाहता कि आप काम करें.' इस पर जेनेलिया ने कहा कि 'मैंने बहुत काम किया है और अब मैं बस एक ब्रेक लेना चाहती हूं.'
काम करना या ना करना जेनेलिया का फैसला
रितेश देशमुख ने कहा, 'अगर आप काम नहीं कर रही हो, तो इसकी वजह फैमिली है? मेरे लिए ये फैमिली है. हां ये बड़ा परिवार नहीं है. पूरे परिवार में ऐसी धारणा नहीं हो सकती है. जेनेलिया जो करना चाहती है, ये उसका फैसला है. मैं उसे कभी नहीं कहूंगा कि क्या करना है. वह मेरे फैसलों का सम्मान करती है. ये तीन-चार फिल्में कर रही हैं. मैंने कहा कि तुम्हें काम करना चाहिए. मैंने ये भी कहा कि मैं मराठी फिल्म बनाऊंगा और तुम्हें उसमें काम करना होगा.'
इस फिल्म में पति रितेश के साथ जेनेलिया ने किया काम
बताते चलें कि रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Riteish Deshmukh) ने हाल ही में मराठी फिल्म वेड में किया है. इसमें लीड एक्टर का रोल रितेश ने निभाया है और उन्होंने खुद मूवी को डायरेक्ट भी किया है. रितेश और जेनेलिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
यह भी पढ़ें-तलाक की बाते हुईं पुरानी! नवाज का हाथ थामे आलिया सिद्दीकी ने रखा रुपहले पर्दे पर कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)