जेनेलिया ने क्रिसमस पर बनाई ऐसी चाय, पीकर रितेश के मुंह ने निकला 'उहह', वायरल हुआ रिएक्शन
Genelia Dsouza Viral video: जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन पति रितेश के साथ फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Genelia Dsouza Viral Video: फैंस के साथ अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करने वाली जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख ने क्रिसमस के मौके पर फैंस के साथ एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जेनेलिया बता रही हैं कि उन्होंने रितेश के लिए क्रिसमस की चाय बनाई है. वीडियो को देखकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
कॉमेडी से भरपूर वीडियो में जेनेलिया पति के लिए प्यार से क्रिसमस की चाय बनाकर उन्हें देती नजर आईं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "क्रिसमस की चाय." वीडियो में अभिनेत्री हाथ में चाय का कप लिए रितेश के पास आती हैं और कहती हैं, "बेबी, मैंने तुम्हारे लिए चाय बनाई है. जरा बताना कैसी है."
वायरल हुआ रिएक्शन
रितेश हंसते हुए चाय की कप ले लेते हैं और जैसे ही एक घूंट पीते हैं तो उनके मुंह से "उहह" (खराब स्वाद की वजह से) निकल जाता है. "उहह" शब्द सुनते ही पास में खड़ी जेनेलिया पति के पेट पर हल्के से एक केहुनी लगाती हैं और वह तपाक से "वाह" बोल पड़ते हैं.
View this post on Instagram
जेनेलिया और रितेश की वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं है, जब दोनों ने अपने मजेदार अंदाज से फैंस को हंसने पर मजबूर किया है. दोनों अक्सर रिल्स बनाते रहते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं. कई मजेदार रिल्स से जेनेलिया का इंस्टाग्राम भरा पड़ा है.
इससे पहले हाल ही में बड़े बेटे रियान के 10वें जन्मदिन पर रितेश, जेनेलिया ने एक प्यार भरा नोट लिखकर अपने लाडले को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. रितेश ने रियान के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में रितेश, जेनेलिया, रियान और छोटे बेटे राहिल को देखा जा सकता है.
जेनेलिया और रितेश ने साल 2012 में शादी की थी. जोड़े के दो बेटे हैं, जिनके नाम उन्होंने रियान और राहिल रखे हैं.
ये भी पढ़ें: Kriti Sanon Christmas Celebration: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कृति सेनन ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस, एमएस धोनी बने सांता