Happy Birthday Riteish Deshmukh: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख 17 दिसंबर को 47 साल के हो चुके हैं. एक्टर के बर्थडे पर उनके दोस्त और फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाईयां देने में लगे हैं. इसी बीच एक्टर की वाइफ और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने भी उन्हें बहुत ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया. एक्ट्रेस की पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.


रितेश के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं वाइफ जेनेलिया


दरअसल जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति रितेश देशमुख संग दो बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें पहली तस्वीर में जेनेलिया और रितेश एक-दूजे की बाहों में नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों बहुत ही प्यार से एक-दूसरे को निहारते हुए नजर आए. वहीं दूसरी फोटो में जेनेलिया रितेश के पीछे वॉक करती हुई दिखाई दी हैं. दोनों ही तस्वीरें अब फैंस के दिलों को छू रही हैं.



जेनेलिया ने पति रितेश के लिए लिखा प्यार भरा नोट


जेनेलिया ने रितेश के साथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर के लिए एक बेहद खास और प्यार भरा नोट भी लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘अगर आप सबसे अच्छे बेटे, सबसे अच्छे पिता, सबसे अच्छे भाई, सबसे अच्छे पति की तलाश में हैं. तो वो मैं ले लिया है और अब वो सिर्फ मेरा है. जन्मदिन मुबारक हो. मैं आपकी हूं. कोई रिफंड नहीं.’ वहीं वाइफ की इस पोस्ट पर रितेश ने भी कमेंट किया औऱ लिखा कि, ‘इस तरह से प्यार पाना एक आशीर्वाद है. मैं तुमसे प्यार करता हूं बाइको. तुम जैसी हो उसके लिए धन्यवाद. मेरे पास कोई रिटर्न पॉलिसी है भी नहीं..’


इस फिल्म के सेट पर मिले थे रितेश-जेनेलिया


बता दें कि रितेश और जेनेलिया की मुलाकात साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कमस’ के सेट पर हुई थी. यहीं दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा. फिर इस कपल ने 3 फरवरी साल 2012 में शादी कर ली. आज दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


फौज की नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में जमाया अपना सिक्का, जानिए कैसे एक हादसे ने पलट इस हसीना की जिंदगी?