अपने नाम का इस्तेमाल होने पर राखी बोलीं- मेरा नाम लिए बगैर नेताओं की दाल नहीं गलती
राखी ने कहा कि देश के सभी नेता इस तरह के बेतुके बयान नहीं देते और ज्यादातर समझदार होते हैं, इनमें से एक दो सड़े गले आम की तरह होते हैं.
![अपने नाम का इस्तेमाल होने पर राखी बोलीं- मेरा नाम लिए बगैर नेताओं की दाल नहीं गलती Get to know Rakhi Sawant reaction for using her name by Politicians, know in details ann अपने नाम का इस्तेमाल होने पर राखी बोलीं- मेरा नाम लिए बगैर नेताओं की दाल नहीं गलती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/78e14be0886344fd81251880995d8ff7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राखी सावंत ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के 'कम कपड़े' वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. राखी सावंत ने कहा कि मेरे नाम का इस्तेमाल किये बगैर इन नेताओं की दाल गलती नहीं है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं का बस चले तो द्रौपदी की तरह देश की हर महिला का वस्त्रहरण कर लें.
राखी सावंत ने कहा, "इन नेताओं की टिप्पणियां सिर्फ महिलाओं, उनके पहनावे और उनके मेकअप को लेकर होती हैं. इन्हें देश की चिंता नहीं है, मुद्दों पर बात नहीं करते ये कभी. हर दो दिन में कोई भी नेता उठकर उनके नाम का इस्तेमाल कर फायदा उठाना चाहता है और उन्हें सिर्फ अपने घर की महिलाओं की चिंता रहती है."
राघव चड्ढा के बयान पर जताई नाराज़गी
राखी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दिए गए राघव चड्ढा के बयान पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी किसी नेता की बेइज्जती नहीं की, तो ऐसे में इन्हें किसने अधिकार दिया है कि ये नेता मेरी इस तरह से बेइज्जती करें. मेरे संघर्ष को नजरअंदाज कर इस तरह की बयानबाजी बेतुकी है, मैं इन नेताओं की फेवरिट बन गई हूं और मैं इनके लिए इतनी अहम हूं कि जब चाहें लोग मेरा नाम ले रहे होते हैं."
राघव चड्ढा ने क्या कहा था?
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पंजाब चुनाव के मद्देनज़र काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने 17 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कह दिया था.
ज्यादातर नेता होते हैं समझदार
राखी ने कहा कि देश के सभी नेता इस तरह के बेतुके बयान नहीं देते और ज्यादातर समझदार होते हैं, इनमें से एक दो सड़े गले आम की तरह होते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसे नेताओं को मुंह तोड़ जवाब देगी.
Doctors Retirement Age: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 5 साल बढ़ेगी डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)