Asin Post for Daughter: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन 'गजनी' एक्ट्रेस असिन (Asin) सोशल मीडिया पर कम ही नजर आती हैं. हालांकि जब-तब वे अपनी बेटी के बर्थडे बैश या किसी दूसरे फंक्शन की तस्वीरें जरूर अपने इंस्टा से शेयर करती रहती हैं. उनका लेटेस्ट पोस्ट भी उनकी बेटी अरिन के लिए ही है.
असिन ने बेटी के बर्थडे पर लिखा नोट
दरअसल हाल ही में असिन ने अपनी बेटी का पांचवां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. असिन ने बेटी के बर्थडे बैश की थीम स्पेस रखी थी. इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. गोल्डन कलर की ड्रेस पहने बेटी अरिन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए असिन ने लिखा, “वह हमारी लाइफ की लाइट है और आज उसका जन्मदिन है !!!!! 5 वां जन्मदिन मुबारक हो अरिन! हम आपको बहुत सारा प्यार करते हैं, सबसे ब्राइटेस्ट किड को सबसे चमकदार मुस्कान, सबसे मजाकिया कमेंट्स और सबसे प्यारे डांस मूव्स ... हम आपको बढ़ते हुए देखना पसंद करते हैं! रॉक-एट लिटिल रॉकस्टार! हैप्पी बर्थडे हैप्पी दिवाली, माई डॉटर माई प्राइड.”
असिन ने कई हिट फिल्में की हैं
बता दें कि 'गजनी', 'रेडी' और 'बोल बच्चन' जैसी हिट फिल्में देने के बाद, असिन ने 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली थी. इस कपल ने 2017 में बेटी अरिन का वेलकम किया था. फिल्मों में उनकी कमबैक पर असिन ने पहले कहा था, "मैंने कोई भी असाइनमेंट लेना बंद कर दिया है और अपनी शादी से पहले ही अपने सभी कमिटमेंट्स को पूरा कर लिया है, जिसमें मेरे ब्रांड एंडोर्समेंट भी शामिल हैं.”
ये भी पढ़ें:-Gulshan Grover का खुलासा- 'बैड मैन' की इमेज से पर्सनल लाइफ हो गई थी खराब, बच्चों को स्कूल में होना पड़ता था शर्मिंदा