Abhishek Bachchan On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘घूमर’ आज यानि 18 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इन दिनों एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. हाल ही में ऐसे ही एक इवेंट में पहुंचे अभिषेक बच्चन ने फिल्म के साथ-साथ अपने पिता और सदी के महानायक अभिताभ बचच्न (Amitabh Bachchan) को लेकर एक बड़ा राज खोला है. एक्टर ने ये भी बताया कि क्या उन्हें भी अपने पिता से डांट खानी पड़ती है.


मैं अपने पिता के लिए हमेशा छोटा बच्चा ही रहूंगा – अभिषेक


दरअसल एबीपी लाइव एंटरटेनमेंट से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्म को लेकर तो कई किस्से सुनाए ही साथ ही उन्होंने अपने पिता अभिताभ बच्चन के बारे में भी खुलकर बात की. जब एक्टर से पूछा गया कि उन्हें भी कभी अपने पिता से डांट खानी पड़ती है तो इसका जवाब देने से पहले अभिषेक हंसते हैं और फिर कहते हैं कि, “ मैं चाहे कितना भी बड़ा हो जाऊं लेकिन अपने पिता के लिए हमेशा उनक बेटा ही रहूंगा और हर माता-पिता के लिए उनके बच्चे हमेशा छोटे ही रहते हैं.”



मेरे पिता की आवाज ही डांट जैसी है – अभिषेक बच्चन


अभिषेक ने आगे कहा कि, “ मैं इतना बड़ा हो गया लेकिन मेरे पिता ने कभी भी मुझपर हाथ नहीं उठाया. यहां तक उन्होंने कभी मुझे डांटा भी नहीं और मुझे लगता है कभी इसकी जरूरत भी नहीं पड़ती थी. क्योंकि जब वो एक बार तेज आवाज में कह देते थे कि अभिषेक...तो इसी में मैं डर जाता था, क्योंकि उनकी आवाज है ही इतनी बुलुंद...”


अभिषेक के साथ फिल्म में हैं ये सितारे


वहीं बात करें अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ की तो इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सयामी खेर और नेहा धूपिया के पति और एक्टर अंगद बेदी भी नजर आ रही है. ये फिल्म एक सोपर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जिसे आर बाल्की, राहुल सेनगुप्ता और ऋषि विरमानी द्वारा ने लिखा. फिल्म को देखकर ना सिर्फ आम लोग बल्कि खेल जगत की हस्तियां भी इसकी तारीफ करते हुई नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें-


Bigg Boss OTT 2: जीत के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की एल्विश यादव से मुलाकात, ट्वीट कर जताई खुशी