Ghoomar Box Office Collection Day 1: अभिषेक बच्चन और सयामी खेर स्टारर 'घूमर' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं, लेकिन जहां दो बड़ी फिल्में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' बड़े पर्दे पर कमाल कर रही हैं वहीं घूमर इस बीच पहले दिन कितना कलेक्शन पाएगी ये सभी जानना चाहते हैं. तो चलिए घूमर के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ गए हैं. ऐसे में देखते हैं फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.
घूमर पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन!
- इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का तहलका है. ये फिल्म सात दिनों में करीब 285 करोड़ कमा चुकी है और हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. सनी देओल की इस फिल्म ने अक्षय कुमार की OMG 2 के कलेक्शन पर भी असर डाला है. ये फिल्म जैसे तैसे बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव कर रही है. ऐसे में घूमर के मेकर्स के लिए बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें चिंता में डाल सकते हैं.
- sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की ये फिल्म पहले दिन 1 करोड़ की कमाई कर सकती है.
- शुक्रवार को ओपेनिंग डे पर सिनेमाघरों में इस फिल्म की Occupancy 9% है.
पांच साल बाद पर्दे पर जूनियर बच्चन
इस फिल्म से 5 साल बाद अभिषेक बच्चन ने थिएटर में वापसी की है. इससे पहले उनकी फिल्म लूडो, द बिग बुल ओटीटी पर रिलीज हुई थी. वहीं उनकी वेब सीरीज दसवीं को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वहीं अब अब देखना होगा 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म को लोगों का कितना प्यार मिलता है.
क्या है फिल्म की कहानी?
घूमर एक अनिनी नाम की वुमन क्रिकेटर की कहानी है, जो इंडियन टीम में खेलना चाहती है. सेलेक्ट भी हो जाती है लेकिन एक एक्सीडेंट में उसका एक हाथ कट जाता है. तो अब वो बैटिंग नहीं कर सकती.
फिर इंडियन टीम में कैसे खेलेगी. ऐसे में कभी टेस्ट क्रिकेट खेल चुके पदम सिंह सोढ़ी उसकी जिंदगी में आते हैं और उसे बताते हैं कि क्रिकेट का मतलब सिर्फ बैटिंग नहीं. बॉलिंग भी है और वो एक साथ से भी बॉलिंग कर सकती है. इसके बाद उसकी ट्रेनिंग होती है और इसी तरह फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है.
घूमर रिव्यू (Ghoomer Review and Rating)
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए लिखा है कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है और यही सीख ये फिल्म भी देती है और बड़ी शिद्दत से देती है. पढ़ें रिव्यू