GHOOMER Box Office Collection Day 2: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर घूमर थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का जहां एक ओर क्रिटिक्स से लेकर सेलेब्स की ओर से भी खासी तारीफें मिल रही हैं वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के लिए भी स्ट्रगल कर रही है. गदर 2 और ओएमजी 2 की रिलीज के दूसरे हफ्ते रिलीज हुए ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 85 लाख रुपए की कमाई की थी. वहीं अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो पहले दिन के मुकाबले तो अच्छा है, लेकिन गदर 2 और ओएमजी 2 के सामने कुछ भी नहीं है.
'घूमर' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म को रिव्यूज तो अच्छे मिल रहे हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग भी खासी तारीफें बटोर रही है, लेकिन फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही थिएटर्स में स्ट्रगल कर रही है. जो दूसरे दिन भी जारी रहा. फर्स्ट वीकेंड से जहां मेकर्स को खासी उम्मीदें होती हैं वहीं इस फिल्म के लिए पहले दिन के मुकाबले फर्स्ट वीकेंड तो अच्छा रहा लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही. तो चलिए जानते हैं दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, घूमर ने दूसरे दिन 1.20 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 2.05 करोड़ रुपए हो गया है. शनिवार को इसके नाइट शोज काफी देखे गए. हिंदी में शोज की ऑक्यूपेसी 29.97 प्रतिशत रही. जिसमें से सिर्फ नाइट शोज की 50.22 प्रतिशत रही. वहीं अब वीकेंड का एक और दिन यानी रविवार बाकी है. ऐसे में देखना ये होगा कि ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.
गदर 2 और ओएमजी 2 से मिल रही तगड़ी टक्कर
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर इस फिल्म के कंटेंट और स्टार्स की एक्टिंग की खासी तारीफें हो रही हैं, लेकिन फिल्म के आगे गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी बड़ी फिल्में होने की वजह से इस फिल्म को तगड़ी टक्कर मिल रही है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 28 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. अब देखना ये होगा कि घूमर कितने दिनों तक थिएटर्स में अपनी जगह बनाए रख पाती है.