Ghoomer Trailer: 'लाइफ लॉजिक नहीं मैजिक का खेल है, 'घूमर' का दमदार ट्रेलर रिलीज, अभिषेक बच्चन संग सयामी खेर की केमिस्ट्री ने किया इंप्रेस
Ghoomer Trailer: आर बाल्कि के निर्देशन में बनी फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें अभिषेक बच्चन और सयामी खेर दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Ghoomer Trailer: 'लाइफ मैजिक का खेल है..', जी हां आर बाल्कि की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'घूमर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस दमदार ट्रेलर में अभिषेक बच्चन और सयामी खेर की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. शुक्रवार को रिलीज किए गए इस ट्रेलर में अभिषेक बच्चन कोच तो वहीं सयामी एक दिव्यांग क्रिकेटर का रोल प्ले करती नजर आ रही हैं जो एक वक्त पर आत्महत्या करने की कोशिश करती है और बाद में देश की शानदार खिलाड़ी बनती हैं.
ट्रेलर में दिखी सयामी-अभिषेक की कोच और खिलाड़ी की जोड़ी
इस फिल्म के ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. जो लोगों को खासी पसंद आ रहा है. कोच के रूप में अभिषेक बच्चन दमदार एक्टिंग करते तो सयामी खेर एक खिलाड़ी के रुप में इसे खास बना रही हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित है जो दिव्यांग है और एक हाथ न होने की वजह से जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करती है. एक वक्त तो ऐसा आता है जब वो मरना चाहती है, लेकिन एक हाथ न होने की वजह से वो ये भी नहीं कर पाती. फिर उसे उसके कोच (अभिषेक बच्चन) देश के लिए खेलने की सलाह देते हैं.
बाएं हाथ की खिलाड़ी बनने के लिए मुरली कार्तिक से ली ट्रेनिंग
सयामी इस फिल्म में बाएं हाथ की बॉलर का रोल प्ले कर रही हैं जो दिव्यांग होती है. इसके लिए सयामी को ट्रेलिंग लेने की सख्त जरुरत थी क्योंकि वो अपनी जिंदगी के आम काम दाएं हाथ से ही करती हैं. ऐसे में इस खास ट्रेनिंग को सयामी ने मुरली कार्तिक से लिया है. जो अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
अमिताभ बच्चन भी आएंगे नजर
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘घूमर’ में अभिषेक के साथ उनके सुपरस्टार फादर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आएंगे. आर बाल्कि के साथ उन्होंने ‘पा’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ एक कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. सूत्र के मुताबिक, अमिताभ फिल्म के लास्ट शेड्यूल का हिस्सा होंगे.
अभिषेक (Abhishek Bachchan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इससे पहले ‘दसवी फेल’ में यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ नजर आए थे. यहे फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म को लेकर अमिताभ की काफी तारीफे भी हुई थीं. इसके अलावा अभिषेक ‘ब्रिद: इनटू द शैडोज’ के नए सीजन के साथ भी वापसी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'कृष 4' बनाने में Rakesh Roshan को क्यों लग रहा है डर? बोले- 'आजकल बच्चे हॉलीवुड सुपरहीरोज...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

