Laal Singh Chaddha: फिल्म में आमिर खान के लुक्स पर बोले गिप्पी ग्रेवाल, कहा- पंजाबियों को नकली दाढ़ी पसंद नहीं..
Gippy Grewal On Laal Singh Chaddha: फिल्म लाल सिंह चड्ढा इन दिनों लगातार विवादों का सामना कर रही है. लोगों के विरोध के बीच पंजाबी सिंगर एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने आमिर खान की सराहना की है.
Punjabi Look In Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में है. एक तरफ फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच गई है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. लोग फिल्म को बायकॉट करने की लगातार मांग कर रहे हैं. हालांकि, इंटरनेट पर एक तबका ऐसा भी है जिन्होंने फिल्म का समर्थन किया है. इन्हीं में से एक हैं पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल.
दरअसल, पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा और एक्टर आमिर की जमकर तारीफ की है. यहां तक की उन्होंने उनके पंजाबी लुक को लेकर भी एक बड़ी बात कही है. जैसा कि सभी जानते हैं, फिल्म के लिए आमिर खान ने न केवल अपना वजन बढ़ाया है, बल्कि सीधे और स्वीट पंजाबी का रोल करने के लिए उन्होंने असल में दाढ़ी और मूंछ भी बढ़ाए हैं. इस बात के लिए गिप्पी ग्रेवाल ने उनकी तारीफ की है और कहा है कि पंजाबियों को भी उनका यह डेडिकेशन काफी पसंद आया है.
उन्होंने कहा कि 'सही लुक पाने के लिए उन्हें लगभग 10-15 किलो वजन बढ़ाना था. मुझे हमेशा लगता है कि अगर आप किसी की बायोपिक बनाना चाहते हैं, तो आपको इसे ठीक से करना चाहिए. आपको नकली दाढ़ी या मूंछ नहीं रखनी चाहिए. जैसा कि आजकल बहुत से लोग करते हैं. यह ध्यान देने वाली बात है. कृपया ऐसा न करें. एक पंजाबी होने के नाते, जब हम नकली दाढ़ी वाले 'पंजाबी' व्यक्ति को देखते हैं, तो हमें यह पसंद नहीं आता है'.
गिप्पी ने रिजेक्ट किया था लाल सिंह चड्ढा का ऑफर
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने बताया कि उनके बेटे शिंदा को भी फिल्म में आमिर के बचपन की भूमिका निभाने का ऑफर मिला था. इसपर उन्होंने कहा कि, 'उस समय मुझे फिल्म की कहानी के बारे में भी नहीं पता था. फिल्म में एक एंगल ऐसा भी था जहां शिंदा को अपने बाल कटवाने थे, लेकिन हमें ये ठीक नहीं लगा. बल्कि, हमारे लिए ये संभव ही नहीं था. इसलिए हमने इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें - Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म का नहीं चल रहा है जादू, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन