Gippy Grewal Rejected Hindi Movies: पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्में सुपरहिट साबित होती हैं. उनकी पंजाबी फिल्मों को भारत के साथ विदेशों में भी बहुत पसंद किया जाता है. पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म सेंकड हैंड हसबैंड से बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद वह फरहान अख्तर के साथ लखनऊ सेंट्रल सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. गिप्पी ने बीते कुछ सालों में कई पंजाबी फिल्में दी हैं जो सुपरहिट साबित हुईं. वहीं उन्होंने अब बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली है.


न्यूज18 से खास बातचीत में गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूरी क्यों बना रखी है. वहीं दूसरी तरफ वो एक से बढ़कर एक हिट पंजाबी फिल्में दे रहे हैं. गिप्पी ने कहा- मेरी हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती हैं. गिप्पी ने आगे कहा- मैंने बहुत समय पहले एक फिल्म की थी लेकिन उसने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं तभी बॉलीवुड फिल्में करूंगा, जब उसके पास बहुत अच्छी टीम होगी. इसलिए, मैंने फरहान के साथ लखनऊ सेंट्रल की, लेकिन वह भी काम नहीं आई.


हिंदी फिल्मों के लिए समय चाहिए
गिप्पी ने आगे कहा- मैं अपनी पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक में बहुत बिजी हूं. अगर आप हिंदी फिल्म करना चाहते हैं तो आपको मुंबई में ज्यादा समय बिताना होगा.  सिर्फ शूट के लिए नहीं बल्कि प्री-प्रोडक्शन और तैयारी के लिए भी.


स्क्रिप्ट नहीं आई पसंद
गिप्पी ने आगे कहा- लखनऊ सेंट्रल के बाद मुझे कई हिंदी फिल्में ऑफर भी हुई थीं. मैंने कई स्क्रिप्ट भी सुनी. मैंने उनमें से कुछ पर फोकस किया और उन पर टाइम भी स्पेंड किया. इतना ही नहीं मैंने उन्हें बार-बार सुना. कई बार 10 बार से ज्यादा लेकिन आखिर में मैंने उन्हें ना करने का फैसला लिया क्योंकि उन्होंने मुझपर कोई असर नहीं किया.


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: लव एंगल चलाने के बाद अब अभिषेक कुमार ने खानजादी को कहा 'बहन', सुनकर घरवाले हुए हैरान, ईशा भी रह गई दंग