Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के बेटे शिंदा ग्रेवाल (Shida Grewal) ने दिवंगत पंजाबी कलाकार सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को बेहद खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. शिंदा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में शिंदा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की गई है जिसमें वो सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप थापी परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिंदा अपने स्कूल के किसी फंक्शन में एक सर्टिफिकेट रिसीव कर रहे हैं और इसी दौरान वो वहां से गुजरते हुए ये स्टेप करते नजर आ रहे हैं. शिंदा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई वीडियो में उनके बड़े भाई एकम भी यही स्टेप करते दिख रहे हैं. यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लव यू चाचा जी'.
फैंस को पसंद आ रही वीडियो
सिद्धू के प्रशंसक जो अभी भी पंजाबी गायक की असामयिक मौत का सामना कर रहे हैं, उन फैंस के चहरों पर शिंदे की इस वीडियो ने एक मुस्कान ला दी है. जैसे ही शिंदा ने वीडियो क्लिप को पोस्ट किया सिद्धू के फैंस ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने छोटे लड़के की हार्दिक श्रद्धांजलि की प्रशंसा की. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "दिल खुश हो गया देख के मेरे शॉट वीर." एक अन्य ने लिखा, "मिस यू जट्टा. भगवान आपको आशीर्वाद दें."
29 मई को हुई थी हत्या
पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा 424 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुई थी. पंजाब पुलिस को बुधवार को सिद्धू मूस वाला हत्याकांड के सिलसिले में मानसा अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिन की रिमांड मिली.
यह भी पढ़ें