Gippy Grewal Lal Singh Chadha: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध हो रहा है. वहीं आमिर खान और करीना कपूर लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इधर फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है. पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने हाल ही में बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) जैसी बड़े बजट की फिल्म उनके बेटे को ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया. 


पंजाबी सिंगर ने ये बात मीडिया से साझा करके फिल्म से जुड़े विवाद को नई हवा दे दी है. सोशल मीडिया पर अब ये किस्सा जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने बताया कि उनके बेटे गुरफतेह और  शिंदा ग्रेवाल को आमिर खान की फिल्म में कास्ट किया जा रहा था. उनके ऑडिशन भी हो गए थे. लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर ने एक बात कहकर सारा खेल खराब कर दिया. 


गिप्पी ने बताया कि, कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके बेटे गुरफतेह की कुछ वीडियोज मंगवाई थी. बाद में चीजें काम नहीं कर पाईं क्योंकि फिल्म के आगे के एक हिस्से में बेटे को बाल काटने पड़ते. गिप्पी का परिवार इस पर राजी नहीं हुआ. सरदारों में केश रखना धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला है. इसलिए मेकर्स ने फिर गिप्पी के बेटे को फिल्म में नहीं लिया. 






फिर लाल सिंह चड्ढा मेकर्स ने ग्रेवाल के बेटे शिंदा की भी वीडियो फिल्म के लिए मंगवाई थी. शिंदा ने गिप्पी की 2016 में रिलीज फिल्म 'अरदास' में एक छोटा सा किरदार निभाया था. गिप्पी कहते हैं कि 'जब मेकर्स मेरे पास आए तो उन्होंने शिंदा को फिल्म में आमिर के बचपन के रोल के लिए साइन करना चाहा. कास्टिंग डायरेक्टर काफी समय तक मेरे टच में रहे. शिंदा के कुछ वीडियोज के अलावा उन्होंने पंजाबी में हैलो बोलते हुए भी उसके वीडियो मंगवाए जो कि उसका लुक टेस्ट था. उस वक्त मुझे फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं थी' लेकिन बाद में बात नहीं बनीं. 


सोशल मीडिया पर गिप्पी ग्रेवाल के बेटे द्वारा आमिर खान की फिल्म ठुकरा देने का ये मामला जमकर वायरल हो रहा है. लोग पंजाबी फैमिली के फैसले की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ ने इसे पर्सनल मैटर बताकर तूल देने से इनकार किया. 






बता दें कि, 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के बचपन का किरदार अहमद इब्न उमर द्वारा निभाया गया है. 'लाल सिंह चड्ढा' अकादमी अवॉर्ड विनर 1994 में रिलीज की गई फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.