करियर बचाने के लिए छुपाई अपनी शादी, बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का तो छोड़ दी एक्टिंग, फिर 4700 करोड़ी कंपनी की संभाली जिम्मेदारी
Bollywood Flop Actor: फिल्मों की दुनिया में हर किसी को सफलता नहीं मिलती है. आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताते हैं, जिन्होंने दो फिल्में फ्लॉप देकर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
Bollywood Flop Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाना कोई आसान काम नहीं है. हर साल हजारों लोग मुंबई में अपनी किस्मत आजमाते हैं, जिसमें से अधिकतर लोग सफलता ना मिल पाने की वजह से निराश होकर लौट जाते हैं. ऐसे चंद लोग ही होते हैं जिनकी किस्मत चमक जाती है. आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताते हैं, जिनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. दूसरी मूवी भी कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं नहीं दिखा पाई. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. उनका नाम है गिरीश कुमार (Girish Kumar).
गिरीश कुमार की चर्चा में रही डेब्यू फिल्म
गिरीश कुमार ने साल 2013 में 'रमैया वस्तावैया' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसमें उन्होंने लीड भूमिका निभाई थी. इस लव स्टोरी फिल्म में गिरीश कुमार के अपोजिट श्रुति हासन नजर आई थीं. वहीं, सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा थे. गिरीश कुमार की डेब्यू फिल्म को पिता और टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक कुमार तौरानी ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म का गाना 'जीने लगा हूं' काफी पॉपुलर हुआ था.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई पहली मूवी
'रमैया वस्तावैया' में गिरीश कुमार की एक्टिंग की तारीफ हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 करोड़ में बनी ये फिल्म भारत में 36 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी. वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 50 करोड़ का बिजनेस किया था. सैकनिल्क के अनुसार गिरीश कुमार की फिल्म 'रमैया वस्तावैया' फ्लॉप साबित हुई थी.
View this post on Instagram
दूसरी फिल्म का भी नहीं चला जादू
पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद गिरीश कुमार ने साल 2016 में रोमांटिक फिल्म 'लवशुदा' में काम किया, लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
अपनी शादी को रखा सीक्रेट
साल 2016 में 'लवशुदा' की रिलीज से पहले गिरीश कुमार ने अपने बचपन के प्यार क्रसना मंगवानी से शादी रचा ली थी, लेकिन उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का फैसला किया. इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, गिरीश कुमार ने बताया कि उन्होंने ऐसे इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि मैरिड होने का टैग लगने की वजह से उनके करियर पर असर पड़ सकता है. हालांकि, गिरीश कुमार ने साल 2017 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए क्रसना के साथ अपनी शादी का खुलासा कर दिया था.
View this post on Instagram
4700 करोड़ की कंपनी की संभाल रहे जिम्मेदारी
साल 2018 में गिरीश कुमार (Girish Kumar) एक शॉर्ट फिल्म में दिखे थे और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली. डीएनए में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों गिरीश कुमार टिप्स इंडस्ट्रीज चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं और पिता के इस बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस कंपनी की वैल्यू 4700 करोड़ है, जो फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य काम करती है.
यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन ने फिल्म 'फाइटर' के लिए कैसे बनाई परफेक्ट बॉडी? एक्टर के फिटनेस ट्रेनर ने खुद बताया पूरा डाइट प्लान