लॉकडाउन 4 के एलान के बाद अर्जुन रामपाल ने लिया शेविंग करने का फैसला, गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से मांगी मदद
जब से लॉकडाउन हुआ था तभी से अर्जुन ने अपना शेव नहीं किया था. शायद उनको उम्मीद थी कि इस बार लॉकडाउन खत्म हो जाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
![लॉकडाउन 4 के एलान के बाद अर्जुन रामपाल ने लिया शेविंग करने का फैसला, गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से मांगी मदद Girlfriend Gabriella Demetriades assists Arjun Rampal in shaving his quarantine beard लॉकडाउन 4 के एलान के बाद अर्जुन रामपाल ने लिया शेविंग करने का फैसला, गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से मांगी मदद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/19000356/arjun-rampal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण का एलान हो गया है. 17 मई को लॉकडाउन तीन की मियाद खत्म हो रही थी, लेकिन अब सरकार ने इसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में जो लोग लॉकडाउन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे, उनको झटका लगा. लॉकडाउन में आम से लकर खास तक सभी घर में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में अब घर में फिर से रहने की कोशिश के बीच अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपना शेव करवाने का फैसला कर लिया.
जब से लॉकडाउन हुआ था तभी से अर्जुन ने अपना शेव नहीं किया था. शायद उनको उम्मीद थी कि इस बार लॉकडाउन खत्म हो जाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. तो उन्होंने अपनी ग्रलफ्रेंड गेब्रिएला डेमेट्रिड्स की मदद से अपन सारी दाढ़ी साफ कर दी है.
अर्जुन रामपाल ने वीडियो में कहा कि क्वारंटीन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और मैं अब अपनी दाढ़ी को और ज्यादा नहीं बढ़ा सकता. इसे काटने में गैब्रिएला मेरी मदद करेंगी.
इस वीडियो के अपलोड करने के कुछ देर बाद अर्जुन ने अपनी शेविंग के वक्त का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गैब्रिएला उनकी मदद करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में अर्जुन खुद भी शेविंग के लिए काफी मेहनत करते नज़र आ रहे हैं.
इसके बाद उन्होंने अपनी एक बिना दाढ़ी वाली तस्वीर शेयर की, जिसमें वो लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सब हो गया. फिर से सभ्य बन गया हूं. हां या न."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)