मैटर्निटी फोटोशूट में पति के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी हैं ईशा देओल, यहां हैं तस्वीरें
इस अभिनेत्री ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक मैनटर्निटी फोटोशूट कराया है जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.
नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल जल्द ही मां बनने वाली हैं. इस अभिनेत्री ने प्रेग्नेंसी के दौरान एक मैटर्निटी फोटोशूट कराया है जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. इस फोटोशूट में ईशा के साथ उनके पति भरत तख्तानी भी हैं. ईशा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. यहां देखिए-
आपको बता दें पिछले महीने ईशा देओल पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए ग्रीस गई थीं. ये फोटोशूट ईशा ने ग्रीस में ही कराया था जिसकी तस्वीरें आज उन्होंने अपने इंस्टा पर शयेर किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशा देओल और भरत की शादी साल 2012 में हुई थी. अब शादी के 5 साल बाद ईशा और भरत की जिंदगी में नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. अप्रैल में पहली बार हेमा मालिनी ने खुद ईशा देओल की प्रेग्नेंट होनी की खबर दी थी.
इस फोटोशूट के पहले भी ईशा के बेबी बंप की कुछ तस्वीरें देखने को मिली थीं. यहां देखिए-
Ashni, a super talented dear friend of mine gifted 'mommy to be' me a cute teddy angel. ????????????Customized by her @bloom89 #TeddyAngel #MommyToBe A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on
So hot/ feels like summertime/ Mumbai rains where are you? ☔☉☉☉ #mumbairains #monsoon #feelslikesummer A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on