Global Prayes 4 SSR में शामिल हुए महेश शेट्टी, पोस्ट शेयर कर बोले- सत्य की जीत होगी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनियाभर में लोगों ने 'ग्लोबल प्रेयर्स फोर एसएसआर' में हिस्सा लिया. इसमें सुशांत के करीबी दोस्त रहे महेश शेट्टी भी शामिल हुए. उन्होंने काफी लंबे वक्त बाद सुशांत को लेकर पोस्ट किया और कहा कि सत्य की जीत होगी.
सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त रहे महेश शेट्टी ने सुशांत के लिए हुई 'ग्लोबल प्रेयर्स फॉर एसएसआर' में हिस्सा लिया. इस प्रेयर में दुनियाभर से लाखों लोग शामिल हुए. महेश शेट्टी ने काफी लंबे वक्त बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. आखिरी बार उन्होंने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के रिलीज होने पर पोस्ट किया था. अब सुशांत की मौत के दो महीने पूरे होने पर उन्होंने पोस्ट किया. इसमें उन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की है.
महेश शेट्टी ने सुशांत के साथ सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था. वह अब तक खुलकर इस मामले में नहीं आए थे. महेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह हाथ जोड़ दिखाई दिए. इसमें उनका चेहरा पूरा नहीं दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने हैशटैग के साथ ग्लोबल प्रेयर्स फॉर एसएसआर, बी पॉजिटिव और लेट ट्रूथ विन लिखा. यानि सकारात्मक रहे और सत्य की जीत होगी.
यहां देखिए महेश शेट्टी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
बता दें कि सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत की मौत के दो महीने पूरे होने पर 'ग्लोबल प्रेयर्स फॉर एसएसआर' का आयोजन सोशल मीडिया पर किया था. इसमें अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत समेत लाखों लोग शामिल हुए. हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़े तस्वीरें #GlobalPrayers4SSR के साथ शेयर की. वहीं, बाबा रामदेव ने भी हरिद्वार में सुशांत की आत्मा की शांति के लिए हवन किया. इस दौरान उन्होंने भी सुशांत की आत्मा को न्याय दिलाने की मांग की.
समाज में योगदान देने का सर्टिफिकेट
'ग्लोबल प्रेयर्स फॉर एसएसआर' के दौरान सुशांत की बहन श्वेता ने सुशांत के नाम लिखे एक सर्टिफिकेट के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.. इस तस्वीर को करते हुए उन्होंने लिखा, "कैलिफोर्निया ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत के समाज में योगदान की सराहना की है. कैलिफोर्निया हमारे साथ है. क्या आप हमारे साथ हैं? कैलिफोर्निया आपके समर्थन के लिए धन्यवाद."
On the occasion of Indian Independence Day California recognizes my brother’s @itsSSR overall contribution to society. California is with us.... are you? Thanks for your support California. ????#GlobalPrayersForSSR #Warriors4SSR #CBIForSSR #Godiswithus pic.twitter.com/owfFhV2XnM
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 15, 2020
सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करने वालों में शामिल हुईं उर्वशी रौतेला और रश्मि देसाई