कॉमेडी फिल्म 'गो गोआ गॉन' का सीक्वल भी बनेगा, जानिए क्या है रिलीज डेट
साल 2013 में आई फिल्म 'गो गोआ गॉन' का दूसरा पार्ट भी दर्शको को हंसाने के लिए आ रहा है. यहां जानिए आखिर कब रिलीज हो रही है ये कॉमेडी फिल्म...
साल 2013 में आई फिल्म 'गो गोआ गॉन' ने दर्शकों को खूब हंसाया था. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी फैंस को गुदगुदाने के लिए आ रहा है. बताया जा रहा है कि 'गो गोआ गेन' का दूसरा पार्ट मार्च 2021 में रिलीज होगा. मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक अकांउट से ट्वीट कर कहा गया, "कोई कोशिश कर सकता है, लेकिन इस सफर पर जाने से कभी नहीं बच सकता है! सबसे बेहतर 'जॉम-कॉम' के मस्तीभरे सीक्वेल के लिए खुद को तैयार कर लें क्योंकि 'गो गोआ गॉन' मार्च 2021 को रिलीज हो रही है."
मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजान ने कहा, "यह साल 2013 से एक सफर रहा है और इस मस्तीभरे सफर पर दोबारा वापस आकर मैं काफी रोमांचित हूं. 'गो गोआ गॉन' ने कई सारी चीजों को परिभाषित किया है और हम ऐसा फिर से करने जा रहे हैं. किरदारों के साथ इस दौरान हमारा जुड़ाव बरकरार रहा और इन्हें पुन: वापस लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं."
फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. साल 2013 में आई यह फिल्म जॉम्बियों पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसे राज और डी. के. ने मिलकर निर्देशित किया है. फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास, पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी जैसे कलाकार थे.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड