एक्सप्लोरर
Advertisement
पहले से ज्यादा मजेदार होगा ‘गो गोवा गॉन’ का सीक्वल, जल्द शुरू होगी शूटिंग
2013 में आई उनकी हिट कॉमेडी फिल्म ‘‘गो गोवा गॉन’’ का सीक्वल मूल से बेहतर और ज्यादा मजेदार होगा. कुणाल खेमू, आनंद तिवारी और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म का निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने किया है.
अभिनेता-कॉमेडियन वीर दास का मानना है कि 2013 में आई उनकी हिट कॉमेडी फिल्म ‘‘गो गोवा गॉन’’ का सीक्वल मूल से बेहतर और ज्यादा मजेदार होगा. कुणाल खेमू, आनंद तिवारी और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म का निर्देशन राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने किया है.
वीर ने से कहा, ‘‘हमारी अभी मुलाकात हुई. यह शानदार रही. हम सबको यह अहसास हुआ कि पिछले चार वर्षों में आपको बहुत याद किया और अब चलिए, यह फिल्म बनाते हैं. हममें से किसी को उम्मीद नहीं थी कि ‘गो गोवा गॉन’ इतनी अच्छी फिल्म निकलेगी. हम बस जुनून के साथ एक फिल्म बना रहे थे और हमें उम्मीद थी कि कुछ लोग इसे देखेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब निश्चित तौर पर एक अच्छी फिल्म बनाने का दबाव है. यह पहले वाली फिल्म जितनी ही मजेदार होनी चाहिए. हमने निर्देशकों से मुलाकात की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह पहली फिल्म से बेहतर है.’’ इस फिल्म के फरवरी में रिलीज होने की उम्मीद है. वीर अभी प्राग में अपनी पहली अमेरिकी टीवी सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि वीर दास फिल्म गो गोवा गॉन में जहां सैफ के साथ एक मेन लीड में नजर आए थे. वहीं इससे कुछ साल पहले आई फिल्म 'लव आज कल' में नजर आए थे. इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'ट्विस्ट' में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे.View this post on InstagramIf you look behind Saif at the scared kid with bangs. That's my first Bollywood song 😋
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement