एक्सप्लोरर
GodFather Song Promo: 'गॉडफादर' के फर्स्ट सॉन्ग का प्रोमो रिलीज, चिरंजीवी और सलमान का स्वैग देख क्रेजी हुए फैंस
Chiranjeevi Salman Khan Song Promo: जब डांस फ्लोर पर एक साथ साउथ से चिरंजीवी और बॉलीवुड से सलमान खान होंगे तो धमाल तो मचेगा ही. दो मेगास्टार का एक साथ स्वैग देख फैंस क्रेजी हो गए हैं.
![GodFather Song Promo: 'गॉडफादर' के फर्स्ट सॉन्ग का प्रोमो रिलीज, चिरंजीवी और सलमान का स्वैग देख क्रेजी हुए फैंस GodFather song promo Salman Khan shakes a leg with Chiranjeevi in Thaar Maar Thakkar Maar GodFather Song Promo: 'गॉडफादर' के फर्स्ट सॉन्ग का प्रोमो रिलीज, चिरंजीवी और सलमान का स्वैग देख क्रेजी हुए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/b53b2b411153b284785408fbf43efde71663153499132465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चिरंजीवी, सलमान खान
GodFather Song Thaar Maar Thakkar Maar Promo: दो मेगास्टार एक फिल्म में...यह कहने में ही कितना एक्साइटिंग लग रहा है तो फिल्म कितनी धमाकेदार होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. बात कर रहे हैं अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘गॉडफादर’ (GodFather) की. फिल्म के पहले सॉन्ग ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ का प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें साउथ से चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड से सलमान खान (Salman Khan) का एक साथ जबरदस्त स्वैग देखने को मिला है.
पिछले काफी समय से ‘गॉडफादर’ सुर्खियों में है. चिरंजीवी और सलमान को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी बेकरार हैं. ऐसे में ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ का प्रोमो उनके लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है. इसे देखकर निश्चित रूप से लोगों की फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है.
चिरंचीवी-सलमान को साथ देख फैंस हुए एक्साइटेड
प्रोमो में चिंरजीवी और सलमान धांसू एंट्री करते नजर आ रहे हैं. उनका सिर्फ स्वैग देखकर ही फैंस उन पर मर मिटेंगे. बैकग्राउंड म्यूजिक भी जबरदस्त है. चिरंजीवी और सलमान एक साथ हुक स्टेप करते दिख रहे हैं, जो जल्द ही ट्रेंड सेटर बनने वाला है. दोनों ब्लैक कलर के सूट और गॉगल्स में बेहद हैंडसम भी लग रहे हैं.
पूरा सॉन्ग 15 सितंबर को रिलीज होने वाला है. तब तक फैंस प्रोमो को खूब एंजॉय कर रहे हैं. सॉन्ग को थमन एस ने कंपोज किया है और श्रेया घोषाल ने अपनी जबरदस्त आवाज में गाया है. वहीं लिरिक्स अनंथा श्रीराम ने लिखे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘गॉडफादर’ में सलमान कैमियो कर रहे हैं, मगर अपने छोटे रोल में ही वह बड़ा धमाका करते नजर आएंगे. प्रोमो देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा. सोशल मीडिया पर ‘Thaar Maar Thakkar Maar’ के प्रोमो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूजर्स अभी से फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और पूरा सॉन्ग रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान (Salman Khan) ने ‘गॉडफादर’ (GodFather) में काम करने की फीस नहीं ली है. चिरंजीवी (Chiranjeevi) उनके काफी अच्छे दोस्त हें, इसलिए उन्होंने फीस लेने से इंकार कर दिया. फिल्म पांच अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज का भी फैंस को इंतजार है. इसमें एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी हिट जोड़ी भी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें:-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)