Box Office Clash: 31 मई को भारत में एक साथ रिलीज होंगी ये दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में
जल्द ही भारत में हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' और एल्टन जॉन की बायोपिक फिल्म 'रॉकेटमैन' दोनों ही 31 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी.
जल्द ही भारत में हॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. खास बात ये है कि इस बार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शायद पहली बार दो हॉलीवुड फिल्मों का इस क्लैश नजर आएगा. 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' और एल्टन जॉन की बायोपिक फिल्म 'रॉकेटमैन' दोनों ही 31 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी.
फिल्म 'गोडजिला' और 'कॉन्ग-द स्कल आईलैंड' की वैश्विक कामयाबी के बाद सीरीज की अगली फिल्म 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' भारत में 31 मई को रिलीज होगी. यह फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी.
Warner Bros to release #Godzilla2: #KingOfTheMonsters on 31 May 2019... In #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu... Poster: pic.twitter.com/YEDaPoxECw
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2019
फिल्म के निर्देशक माइकल डौगर्टी से पूछे जाने पर कि इस बार फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है, उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे साथी लेखक जैक शील्ड्स ने गोडजिला, द मुटोज, मोथरा, रोडान, किंग घिदोराह को सुपर प्रजाति के रूप में पेश किया है. "
उन्होंने कहा, "इन प्राणियों को प्राचीन देवताओं की तरह पूजा जाता था, इनकी वजह से ही हमें ड्रैगन, दानव और टाइटन की कहानियां सुनने को मिलती हैं. अगर आप विश्व की सभी संग्रहित प्रचीन कहानियों को पढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे कि करीब सारी कहानियां दानवों पर लिखी गई हैं."
'जीरो' के फ्लॉप होने पर SRK ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हो सकता है मैंने गलत फिल्म बनाई हो
वहीं, महान गायक एल्टन जॉन की बायोपिक फिल्म 'रॉकेटमैन' भारत में 31 मई को रिलीज होगी. एक बयान के अनुसार पारामाउंट पिक्चर्स की यह फिल्म भारत में वायकॉम 1 मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित की जाएगी.
डेक्सटर फ्लेचर निर्देशित फिल्म में टोरॉन एगर्टन, रिचर्ड मैडेन, ब्राइस डलास हॉवर्ड और जैमी बेल जैसे सितारे शामिल हैं. 'रॉकेटमैन' फिल्म संगीत फैंटेसी आधारित फिल्म है, जो एल्टन जॉन की जीवनी पर आधारित है. यह फिल्म एक शर्मीले प्यानोवादक रेजिनाल्ड ड्वाइट के अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार एल्टन जॉन बनने की कहानी है.