Godzilla X Kong Box Office Day 7: हॉलीवुड की एक्शन साई-फाई फिल्म 'गॉडजिला x कॉन्ग' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपना धाक जामए बैठी है. फिल्म हर रोज करोड़ों में कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से बेशुमार प्यार मिल रहा है. आलम कुछ ऐसा है कि ऑडियंस इस हॉलीवुड फिल्म को देखने के लिए छुट्टी वाले दिन का भी इंतजार नहीं कर रही है. नॉन हॉलीडे वाले दिन भी शोज हाउसफुल चल रहे हैं. इसी बीच अब सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.
7 दिनों में कमाए इतने करोड़
बता दें कि 2021 में आई फिल्म 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग' का सीक्वल है 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग'. एडम विंगार्ड के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये की शानदार कमाई थी. 29 मार्च को रिलीज हुई इस को एक हफ्ता पूरा हो चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने सातवें दिन कैसा बिजनेस किया...
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग- द न्यू एम्पायर' ने रिलीज के सातवें दिन 10:30 बजे रात तक 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. कल सुबह तक कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती.
- वहीं फिल्म का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 58.25 करोड़ रुपये हो चुका है.
फिल्म की स्पीड को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' जल्द ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
वर्ल्डवाइड हैरान कर देने वाला कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म को पूरी दुनिया भर में तो शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज 7 दिनों के अंदर 1700 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है. फिल्म में रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी, डेन स्टीवंस और कायली हॉटल इसमें अहम किरदरों में नजर आ रहे हैं.
'क्रू' को चटाई धूल
वहीं बॉक्स ऑफिस पर 'गॉडजिला x कॉन्ग' और करीना कपूर की क्रू की भिड़ंत देखने को मिली थी. वैसे तो कॉमेडी फिल्म 'क्रू' को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में 'क्रू' 'गॉडजिला x कॉन्ग' से कोसों दूर है.
ये भी पढ़ें: Yeh Meri Family Season 3 Review: शरारती अंगद राज ने दिलाई बचपन की याद लेकिन 90s का वो मैजिक नहीं दिखा इस नए सीजन में