नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना से लबरेज दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. ये हैं अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते'. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग करते हुए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं. ओपेनिंग कलेक्शन के मामले में ये दोनों ही फिल्में साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप फाइव में शुमार हो गई हैं. फिल्मों की कमाई और ओपेनिंग डे रिकॉर्ड के आंकड़े हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी के साथ साझा किए हैं.


कलेक्शन की बात करें तो अक्षय कुमार की 'गोल्ड' ने 25.25 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की हैं. वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने 20.52 करोड़ रुपए के बेहतरीन कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपेनिंग की है. इसके साथ ही साल 2018 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'गोल्ड' तीसरे और 'सत्यमेव जयते' पांचवें नंबर पर आ गई है.


मूवी रिव्यू: बोझिल होने के बावजूद आपको जज़्बाती कर देगी अक्षय कुमार की 'गोल्ड'


टॉप पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर है रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का. 'संजू' ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर 29.17 करोड़ रुपए की कमाई के साथ है सलमान खान की 'रेस 3'. 'रेस 3' के बाद 25.25 करोड़ रुपए के साथ अक्षय कुमार की 'गोल्ड'. वहीं चौथे पायदान पर है टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2'. इस फिल्म ने फर्स्ट डे 25.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया था. सबसे बड़ी ओपनर फिल्म की लिस्ट में पांचवा स्थान है 20.52 करोड़ रुपए की कमाई के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का.


पहले दिन की ऐसी शानदार कमाई से दोनों फिल्मों की पूरी टीम काफी खुश है. बता दें कि 'गोल्ड' को करीब 2500 से 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं 'सत्यमेव जयते' को 2000 स्क्रीन मिली हैं.


Satyameva Jayate Movie Review: दमदार एक्शन और 56 इंच के सीने के साथ एक पावरपैक फिल्म है 'सत्यमेव जयते'


यहां देखिए 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर:



यहां देखिए 'गोल्ड' का ट्रेलर: