मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'गोल्ड' अपने रिलीज़ के दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई है. पहले दिन 25.25 करोड़ रुपए की शानदार ओपेनिंग हासिल करने वाली फिल्म 'गोल्ड' 16 अगस्त को सिर्फ 8 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज़ होने की वजह से फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली थी.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के बारे में बताते हुए ट्विटर पर लिखा, "गुरुवार को 'गोल्ड' में गिरावट देखी गई. आज से गति पकड़नी चाहिए. बुधवार को 25.25 और गुरुवार को 8 करोड़, भारत में कुल 33.25 करोड़ा."




आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल और निकिता दत्ता जैसे कलाकार नज़र आए हैं. फिल्म आज़ाद भारत को हॉकी में मिले पहले गोल्ड मेडल पर आधारित है.

खास बात यह है कि टीवी की दुनिया में 'नागिन' के नाम से मशहूर मॉनी रॉय ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म को समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई में वीकेंड पर एक बार फिर उछाल देखने को मिलेगा.

यहां देखें 'गोल्ड' का गाना...