पांच दिनो में गोल्ड ने कमाए 71 करोड़
गोल्ड पहले दिन 25.25 करोड़, दूसरे दिन 8.10 करोड़, तीसरे दिन 10.10 करोड़, चौथे दिन, 12.30 करोड़ और पांचवे दिन यानि रविवार को 15.55 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 71.30 करोड़ कमा चुकी है.
इस फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है और इसमें अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुनाल कपूर, विनीत कुमार, अमित साध, सनी कौशल, जतिन सरना और निकिता दत्ता मुख्य भूमिका हैंं. यहां पढ़ें फिल्म 'गोल्ड' का रिव्यू
सत्यमेव जयते की कमाई 56 करोड़ के पार
करप्शन पर बात करती इस फिल्म को भी लोग सिनेमाघरों में देखने पहुंच रहें हैं. इसने पहले दिन 20.52 करोड़, दूसरे दिन 7.92 करोड़, तीसरे दिन 9.03 करोड़, चौथे दिन 10.26 करोड़ और पांचवे दिन 10.26 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म 56.91 करोड़ कमा चुकी है.