Golden Globe Awards 2023 Live: गोल्डन ग्लोब में 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब, पीएम मोदी ने भी दी पूरी टीम को बधाई

Golden Globe Awards 2023 Live: अमेरिका में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 का आगाज हो गया है. भारत में भी आज सुबह अवॉर्ड्स का प्रीमियर हो चुका है. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 11 Jan 2023 02:03 PM
'नाटू नाटू पर नाच रहा है पूरा देश'

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर आरआरआर की गोल्डन ग्लोब्स जीत पर बधाई दी. अक्षय कुमार ने लिखा, "पूरा देश आज #NaatuNaatu पर नाच रहा है. @mmkeeravaani @ssrajamouli @ tarak9999 @AlwaysRamCharan और RRR की पूरी टीम को बधाई. गर्व का क्षण #GoldenGlobes2023."


 


नागार्जुन ने भी गोल्डन ग्लोब्स 2023 में बड़ी जीत के लिए RRR को दी बधाई

नागार्जुन ने भी गोल्डन ग्लोब्स 2023 में बड़ी जीत के लिए आरआरआर की टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “@mmkeeravaani garu और उनकी टीम को #RRR में #NatuNatu गाने के लिए #GoldenGlobes2023 जीतने पर बधाई, अब ऑस्कर के रास्ते में.”


 



 


 

 ‘आरआरआर’ के "नाटू नाटू" की गोल्डन ग्लोब जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में  ‘आरआरआर’ के "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है.  पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “एक बहुत ही खास उपलब्धि! @mmkeeravaani, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस,@Rahulsipligunj. मैं @ssrajamouli, @ तारक 9999,@AlwaysRamCharan और @RRRMovie की पूरी टीम को बधाई देता हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है.”


 





हुमा कुरैशी ने ‘आरआरआर’ के "नाटू नाटू" की जीत पर दी बधाई

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ‘आरआरआर’ के "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिलने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. बी टाउन एक्ट्रेस  हुमा कुरैशी ने भी  ट्वीट करते हुए लिखा -एंड ईट बिगिंस.... #नाटूनाटू..


 






 

गोल्डन ग्लोब जीत पर RRR टीम को शाहरुख खान ने दी बधाई

शाहरुख खान ने ट्वीट कर ‘आरआरआर’ टीम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में खिताब अपने नाम करने पर बधाई दी है. खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “ सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटू नाटू’ पर नाचना शुरू कर दिया. अभी कई और अवॉर्ड आने हैं और भारत को इतना प्राउड कराना है. !!


 





चिरंजीवी ने ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत पर दी बधाई

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत को "ऐतिहासिक उपलब्धि" कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, "गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग - मोशन पिक्चर अवार्ड @mmkeeravaani !! टेक ए बो! @RRRMovie और @ssrajamouli को हार्दिक बधाई !! भारत को आप पर गर्व है! #नाटूनाटू”


 





आलिया भट्ट ने RRR के 'नाटू नाटू के गोल्डन ग्लोब जीतने पर दी बधाई

RRR के "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिलने पर आलिया भट्ट ने भी खुशी जताई हैं. फिल्म में आलिया ने कैमियो रोल किया था. 



जूनियर एनटीआर ने एमएम कीरावणी को दी बधाई

जूनियर एनटीआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी को ‘नाटू नाटू’ के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने पर बधाई दी. जूनियर एनटीआर ने लिखा, "बधाई सरजी, यू आर वेल डिजर्व्ड #GoldenGlobes अवॉर्ड के लिए!"





RRR के "नाटू नाटू" को मिले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पर रामचरण ने जताई खुशी

RRR के "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिलने पर रामचरण ने इंस्टा पर पोस्ट कर खुशी जताई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, " एंड वी वॉन द गोल्डन ग्लोब्स." 


 





बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म अवॉर्ड लेने से चूकी RRR

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म अवॉर्ड लेने से RRR चूक गई है. ये अवॉर्ड 'अर्जेंटीना, 1985' ने अपने नाम कर लिया है. 


 
राम गोपाल वर्मा ने RRR की जीत पर दी बधाई

RRR के "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिलने पर बॉलीवुड के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. 


 





बेस्ट टेलीविज़न एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज़ के लिए Zendaya को मिला अवॉर्ड

बेस्ट टेलीविज़न एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज़ के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड यूफोरिया के लिए ज़ेंडया को मिला. हालांकि Zendaya अवॉर्ड लेने क ले समारोह में मौजूद नहीं थीं.


 






 

एमएम कीरावनी ने ग्लोब अवॉर्ड  2023 अवार्ड के साथ दिया पोज

RRR के "नाटू नाटू" को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला है. इस मौके पर म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड  2023 अवार्ड के साथ पोज़ भी दिया.



संगीतकार एमएम किरवानी को RRR टीम ने दी बधाई

'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं आरआरआर के सोशल मीडिया अकाउंट पर आरआरआर के संगीतकार एमएम किरवानी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई है. 


 





RRR का 'नाटू नाटू' बना बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का विनर

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. 


 





टायलर जेम्स विलियम्स ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर टीवी सीरीज का अवॉर्ड जीता

टायलर जेम्स विलियम्स ने एबट एलीमेंट्री के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर टीवी सीरीज का अवॉर्ड जीता. इस कैटेगिरी में नॉमिनेशन में जॉन लिथगो (द ओल्ड मैन), जोनाथन प्रिस (द क्राउन), जॉन टर्टुरो (सेवरेंस), हेनरी विंकलर (बैरी) शामिल थे.


 

ट्रेडिशनल आउटफिट में रेट कॉर्पेट पर नजर आए एसएस राजामौली

RRR टीम ने अपने रेड-कार्पेट प्रेजेंस के साथ सबका ध्यान खींचा. रेड कार्पेट पर भारत की झलक दिखाते राजामौली ने दिखाई, जिन्होंने इस खास दिन के लिए ट्रेडिशन धोती-कुर्ता कैरी किया. फिल्म मेकर अवॉर्ड्स नाइट के लिए ब्लैक कलर के कुर्ते और शेरवानी दुपट्टे के साथ लाल धोती पहने कैमरे में क्लिक हुए. वहीं राम ने अपने काले कुर्ते और पाजामे में भी पारंपरिक चीजें रखीं.वहीं जूनियर एनटीआर ब्लैक सूट में डैपर लग रहे थे.


 






 

रेड कार्पेट पर हेइडी क्लम ने लगाया ग्लैमर का तड़का

रेड कार्पेट पर हेइडी क्लम ने भी ग्लैमर का तड़का लगाया. शॉर्ट फर वाली ड्रेस में हेइडी काफी खूबसूरत लग रही थीं. कैमरों ने भी उनकी जमकर तस्वीरें क्लिक की. 


 





गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर RRR टीम का जलवा

एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस दौरान तीनों की खुशी देखते ही बन रही थी. 






 

कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 80वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आगाज

कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 80वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की धूमधाम से शुरुआत हो गयी है. द ग्लोब्स गाला, ट्रेडिशनली एक सेलिब्रिटी-पैक इवेंट है. इस साल इन अवॉर्ड्स के लिए भारत से साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ भी पहुंची है.


 

बैकग्राउंड

Golden Globe Awards 2023 Live: अमेरिका में 10 जनवरी की रात 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) का आगाज हुआ. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स इवेंट में दुनिया भर के फिल्मी सितारों और कलाकारों ने शिरकत की. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का प्रीमियर कल रात 8 बजे हो गया था लेकिन भारतीय दर्शक इसे आ 11 जनवरी को ही देख पाएंगे. 


भारत में सुबह 6.30 बजे से गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का प्रीमियर
इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीम किए गए. अमेरिका में इसका लाइव प्रीमियर 10 जनवरी को रात 8 बजे आयोजित किया गया. वहीं भारत में यह 11 जनवरी सुबह साढ़े 6:30 बजे प्रीमियर होगा. भारतीय दर्शक लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर अवॉर्ड शो का मजा ले सकते हैं. 


भारत से साउथ फिल्म RRR होगी सम्मानित
बता दें कि, गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में उन अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और टीवी शोज को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया हो. खासतौर पर ऐसी फिल्में जिन्होंने आम जनता के लिए आवाज उठाई या अपना प्रभाव छोड़ने में सफल हुई हैं. वहीं  इस बार ये ग्लोबल फिल्म पुरस्कार समारोह इंडियन ऑडियंस के लिए भी काफी खास है. दरअसल इसमें साउथ फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को भी सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को दो नॉमिनेशन हासिल हुए हैं. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म के सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' (Natu-Natu Song) के लिए मोशन पिक्चर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट पिक्चर (नॉन-इंग्लिश)  के लिए नॉमिनेशनल मिले हैं. वहीं इंडियन ऑडियंस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में साउथ फिल्म RRR को सम्मानित किए जाने को लेकर काफी एक्साइटेड. फैंस तो खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं डायरेक्टर एसएस राजामौली और स्टार कास्ट भी फिल्म को मिल रही लगातार उप्लब्धियों से सातवें आसमान पर हैं. 


ये भी पढ़ें:-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.