Golden Globe Award 2024: पायल कपाड़िया ने एक बार फिर देश को प्राउड करने का मौका दिया है. दरअसल उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ ने इस साल गोल्डन ग्लोब में दो नॉमिनेशन हासिल किए हैं. एक नॉमिनेशन बेस्ट डायरेक्टर के लिए है, और दूसरा नॉन इंग्लिश में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए है.
पायल ने गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन मिलने पर क्या कहा?
वहीं पायल ने इस उपलब्धि पर कहा, “मैं इस नामांकन से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और इस मान्यता के लिए एचएफपीए की आभारी हूं. यह उन सभी का जश्न है जिन्होंने फिल्म पर इतनी लगन से काम किया. भारत में हर किसी के लिए, ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट अभी भी सिनेमाघरों में है. प्लीज इसे देखें और हमारा सपोर्ट करें!”
छाया कदम को पायल पर है गर्व
फिल्म के प्रमुख कलाकारों में से एक छाया कदम को पायल पर बेहद गर्व है और उन्हें लगता है कि उनकी कड़ी मेहनत सफल हुई है. ईटाइम्स से बात करते हुए छाया कदम ने कहा, ''मैं नॉमिनेशन से बहुत खुश हूं, लेकिन पायल के लिए और भी ज्यादा खुश हूं. मुझे लगता है कि वह गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय निर्देशक हैं. उनकी इतने सालों की मेहनत का अच्छा रिजल्ट आ रहा है. साथ ही, यह सिर्फ पायल के लिए नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की जीत और भारतीयों के लिए गर्व का पल है.
गौरतलब है कि छाया 'लापता लेडीज़' का भी हिस्सा हैं, जिसे भारत से ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि 'ऑल दैट वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को भारत से नामांकित किया जाना चाहिए था, तो छाया ने सहमति व्यक्त की, लेकिन कहा, "मुझे खुशी होगी अगर इसे भारत से नामांकित किया गया होता, लेकिन मेरे लिए पर्सनली, दोनों मेरे बच्चे हैं और मैं दोनों में अंतर नहीं कर सकती. दोनों फिल्मों ने जो हासिल किया उससे मैं खुश हूं.''
ये भी पढ़ें:-दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला