Golden Globe Awards 2019: ओलिविया को बेस्ट एक्ट्रेस, रामी मालेक को बेस्ट एक्टर, ये रही Winners की पूरी लिस्ट
Golden Globe Awards 2019 में मैक्सिको की फिल्म 'रोमा' छाई रही तो मशहूर हास्य अभिनेत्री कैरल बर्नेट को लाइफटइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट.
Golden Globe Awards 2019: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 का अनाउंसमेंट हो गया है. 76वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की शुरुआत हॉलीवुड और दुनिया भर के सितारों के रेड कार्पेट से हुई. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन इस बार द बेवर्ली हिल्टन बालरूम में किया गया. इस बार इस अवॉर्ड समारोह एक्ट्रेस सैंड्रा ओह और एक्टर-कॉमेडियन एंडी सैमबर्ग ने होस्ट किया था. सैंड्रा ओह को उनकी टीवी सीरीज 'किलिंग ईव' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से भी नवाजा गया. इसके साथ ही मैक्सिको की फिल्म 'रोमा' गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 में छाई रही. बता दें कि 'रोमा' ने बेल्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का पुरस्कार तो जीता ही इसके साथ ही इसके डायरेक्टर अल्फांसो कुआरों को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
दशकों तक दर्शकों को हंसाने वाली मशहूर हास्य अभिनेत्री कैरल बर्नेट को लाइफटइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. वह यहां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में टेलीविजन के क्षेत्र में योगदान के लिए अवॉर्ड पाकर भावुक हो गईं. साथ ही जेफ ब्रिजेस को सेसिल बी. द मिले अवार्ड से सम्मानित किया गया.
अभिनेता माइकल डगलस ने टेलीविजन शो 'द कोमिंक्सकी मेथड' के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है जिसे उन्होंने अपने पिता व अभिनेता कर्क डगलस को समर्पित किया है.
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2019 के विनर्स की पूरी लिस्ट यहां देखिए:
बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी: ग्रीन बुक
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा: ग्लेन क्लोज, द वाईफ बेस्ट एक्टर, ड्रामा: रामी मालेक, बोहेमिया रेपसॉडी
बेस्ट डायरेक्टर इन एनी मोशन पिक्चर: अल्फांसो कुआरों, रोमा
बेस्ट एक्ट्रेस, म्यूजिकल/कॉमेडी: ओलिविया कोलमैन, द फेवरिट बेस्ट एक्टर, म्यूजिकल/कॉमेडी: क्रिश्चियन बेल, वाइस
The #GoldenGlobes moments everyone is talking about, anytime. https://t.co/DyYoUjZO6G pic.twitter.com/pASRNjJulP
— NBC Entertainment (@nbc) January 8, 2019
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन एनी मोशन पिक्चरः माहेरशला अली, ग्रीन बुक बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एनी मोशन पिक्चरः रेजिना किंग, इफ बील स्ट्री क्लाउड टॉक
बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया आर्केट, एस्केप ऐंट डैनेमोरा बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः डैरेन क्रिस, द एसेसिनेशन ऑफ जियानी वर्साचेः अमेरिकन क्राइम स्टोरी
बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडीः रेचल ब्रॉसनन, द मार्वलस मिसेज मेजल बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडीः माइकल डगलस, द कोमेंस्की मैथड
What. A. Win. See more from The #GoldenGlobes at NBC's YouTube channel: https://t.co/tTsTjvVZ1Q pic.twitter.com/umhlhRx2z3
— NBC Entertainment (@nbc) January 7, 2019
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामाः सैंड्रा ओह, किलिंग ईव बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, ड्रामाः रिचर्ड मैडन, बॉडीगार्ड
बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिक या कॉमेडीः द कोमेंस्की मैथड (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट सुपोर्टिंग एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः पैट्रिशिया कलार्कसन, शार्प ऑब्जेक्ट्स बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजनः बेन व्हीशॉ, अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल
बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरेन लैंग्वेजः रोमा, मैक्सिको
बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेडः स्पाइडर-मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स
बेस्ट स्क्रीनप्ले इन एनी मोशन पिक्चरः पीटर फरेले, निक वैलेलोंगा, ब्रायन क्यूरी, द ग्रीन बुक
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग इन एनी मोशन पिक्चरः शैलो, अ स्टार इज बॉर्न
This IS the real life! ???? #GoldenGlobes pic.twitter.com/DOkVMRH1l5
— NBC Entertainment (@nbc) January 7, 2019
बेस्ट ओरिजनल स्कोर इन एनी मोशन पिक्चरः जस्टिन हर्वित्ज, फर्स्ट मैन
बेस्ट टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन, ड्रामाः द अमेरिकन्स