लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट को क्वेंटिन टारंटीनो की 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला है. रविवार रात अभिनेता ने सपोर्टिग रोल इन एनी मोशन पिक्चर अवॉर्ड को अपने नाम किया. ये अवॉर्ड उन्हें स्टंटमैन क्लिफ बूथ के किरदार के लिए मिला. बता दें कि ये ब्रैड पिट का तीसरा गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड है.


ब्रैड पिट ने अवॉर्ड लेने के दौरान अपने भाषण में कहा, "हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन का शुक्रिया." इसके अलावा उन्होंने अपने को-स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लियोनार्डो के टाइटैनिक में निभाए मशहूर किरदार जैक को लेकर एक जोक भी किया.





अवॉर्ड लेने के दौरान दर्शकों ने पिट के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं. ब्रैड पिट को इससे पहले साल 1995 में आई फिल्म ट्वेल्व मंकी के लिए भी इसी कैटगरी में गोल्डन ग्लोब से नवाज़ा गया था.


आपको बता दें कि 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड' में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने क्लिफ बूथ नाम के स्टंटमैन का किरदार निभाया है. इस दौरान उन्होंने नोमिनेट हुए अपने कई साथी अभिनेता का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "जब मैंने शुरुआत की थी, तब अल पचीनो, जो पेसी, टॉम हैंक्स और एंथनी होपकिंस मेरे लिए भगवान की तरह थे. ये खुद मेरे लिए सम्मान की बात है."



Golden Globe Awards 2020: बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं साओर्स रोनन, रेड कार्पेट पर थम गई सबकी नजरें 


Golden Globe Awards 2020: निक जोनास संग बेहद शानदार अंदाज में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, यहां हैं तस्वीरें