RRR Naatu Naatu Song M M Keeravaani: पिछले साल की साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) ने इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में शानदार प्रदर्शन किया है. आर आर आर के फेमस सॉन्ग नाटू नाटू को इस 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में विनर बनाया गया है. 'आर आर आर' के इस गाने के अवॉर्ड्स को हासिल करने के लिए म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावणी स्टेज पर पहुंचे और फिर वहां उन्होंने एक शानदार स्पीच दी. साथ ही कीरावणी ने अपने नाटू नाटू (Naatu Naatu) सॉन्ग की जीत का क्रेडिट भी इस शख्स को दिया.


एम एम कीरावणी ने दी दिल को छू जाने वाली स्पीच


गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के मंच पर अवॉर्ड लेने के लिए जब नाटू नाटू सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावणी पहुंचे तो उन्होंने दिल को छूने वाली बात कही. 'आर आर आर' मूवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मौजूद इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि एम एम कीरावणी ने स्टेज पर आते ही सबसे पहले हर किसी को धन्यवाद कहा. इसके बाद कीरावणी ने कहा कि- 'इस खास अवॉर्ड गोल्डन ग्लोब को पाने के बाद मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.


इस पल में खुद को खुशी से भरा हुआ मान रहा हूं. मैं इस खुशी को अपनी वाइफ के साथ शेयर करना चाहता हूं. ये अवॉर्ड सिर्फ एक मेरी ही सफलता का फल नहीं है, इसके पीछे कई लोगों का हाथ है. इस अवॉर्ड का श्रेय मेरे भाई और फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली को जाता है. साथ ही राम चरण और जूनियर एनटीआर ने जिस तरीके से इस गाने में जान फूंकी है उसके लिए उन्हें धन्यवाद. इतना ही नहीं गाने के पीछे जितने भी लोग थे जैसे कालाभैरव, प्रेम रक्षित और चंद्र बॉस सभी को मेरी और से बहुत बहुत धन्यवाद.' 










नाटू नाटू ने किया देश का नाम रोशन


अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स के बेवेर्ली हिल्टन में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में भारतीय सिनेमा की 'आर आर आर' (RRR) के नाटू नाटू (Naatu Naatu) सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीतकर देश का नाम रौशन कर दिया है. इंडियन सिनेमा के लिए ये जीत कई मायनों में खास और बड़ी बताई जा रही है. 


यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!