Golden Globe Awards 2023: कौन हैं एम एम कीरावणी? जिनके 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में मचाया धमाल
Golden Globe Awards 2023 Winner: 'आरआरआर' के सॉन्ग नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट सॉन्ग चुना गया है. ऐसे में इस गाने के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरावणी के बारे में जानते हैं.
RRR Naatu Naatu Song M M Keeravaani: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में साउथ सिनेमा के सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) सॉन्ग को बड़ी कामयाबी मिली है. इस गाने को 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल मोशन पिक्टर सॉन्ग की कैटेगरी में जीत हासिल हुई हैं. ऐसे में 'आरआरआर' ने 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने देश का नाम रौशन कर दिया है. ऐसे में हर तरफ 'नाटू नाटू' गाने के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरावणी के बारे में चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि एम एम कीरावणी (M M Keeravaani) आखिर कौन हैं.
जानिए 'नाटू नाटू' सॉन्ग के म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरावणी के बारे में
दरअसल एम एम कीरावणी साउथ सिनेमा के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर में से एक हैं. इनका पूरा नाम कोडुरी मराकथामनी कीरावणी है. आंध्र प्रदेश के रहने के वाले इस म्यूजिक डायरेक्टर को अब दुनिया एम एम कीरावणी के नाम से जानती है. तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों में एम एम कीरावणी ने अपने शानदार संगीत का का जलवा बिखेरा है. साल 1989 से लेकर अब तक लगातार एम एम कीरावणी अपने गानों से दर्शकों का मनोंरजन करते आ रहे हैं. ऐसे में 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को पूरी दुनिया में फेमस कराने के पीछे एम एम कीरावणी का बड़ा हाथ माना जा रहा है.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के मंच पर अपने 'नाटू नाटू' गाने की कामयाबी का अवॉर्ड हासिल कर के एम एम कीरावणी ने अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज कराई है. हर तरफ अब एम एम कीरावणी और 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग की चर्चा हो रही है.
The winner for Best Song - Motion Picture is @mmkeeravaani for their song "Naatu Naatu" featured in @rrrmovie! Congratulations! 🎥✨🎵 #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
pic.twitter.com/CGnzbRfEPk
MM Keeravaani’s #GoldenGlobes2023 acceptance Speech!! ❤️🔥❤️🔥 #RRRMovie #NaatuNaatu pic.twitter.com/9q7DY7Pn5G
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
INDIAAAAAAAA…. THIS IS THE BEST NEWS to WAKE UP TO!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#NaatuNaatu becomes the first ever Asian song to win a #GoldenGlobes . 🤘🏻🌋 #RRRMovie pic.twitter.com/LXHZqhmNaY
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
राजामौली के साथ पहले भी किया काम
'आरआरआर' (RRR) से पहले बतौर म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में एम एम कीरावणी (M M Keeravaani) फिल्म 'बाहुबली 2' में अपने म्यूजिक से हर किसी की दिल जीत चुके हैं. ऐसे में राजामौली और एम एम कीरावणी की जोड़ी ने इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में भी धूम मचाई है.
यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!