एक्सप्लोरर
Advertisement
Golden Globes 2025 Winners List: भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' अवॉर्ड जीतने से चूकी, यहां जानें गोल्डन ग्लोब विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
Golden Globes 2025 Winners List: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 25 की रेस से भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' आउट हो गई है. इससे देशवासियों को झटका लगा है. यहां विनर्स की पूरी लिस्ट जानते हैं.
Golden Globes 2025 Winners List: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड्स में से एक हैं. इस साल 82वां गोल्डन ग्लोब्स लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया. बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन होटल में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के विनर के नाम अनाउंस किए गए.
इस साल भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को भी बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज में और इसकी डायरेक्टर पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्शन में नॉमिनेशन हासिल हुआ था. हालांकि 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 की रेस से बाहर हो गई है. चलिए यहां विनर्स की कंप्लीट लिस्ट जानते हैं.
विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
- बेस्ट फीमेल एक्टर टेलीविजन सीरीज म्यूजिक और कॉमेडी)- जो सलदाना, एमिलिया पेरेज
- बेस्ट फीमेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज म्यूजिक और कॉमेडी)- जीन स्मार्ट, हैक्स
- बेस्ट मेल एक्टर (सपोर्टिंग रोल) कीरन कल्किन, ए रियल पेन
- बेस्ट फीमेल एक्टर (टेलीविजन सीरीज, ड्रामा) हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
- बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी-एमिलिया पेरेज़ (नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट मोशन पिक्चर, ड्रामा - ब्रूटलिस्ट (ए24)
- बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ए मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा -एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
- बेस्ट परफॉर्मेंस बाय ए मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा- फर्नांडा टोरेस (आई एम स्टिल हेयर)
- बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल/ कॉमेडी -हैक्स
- बेस्ट टेलिविजन लिमिटेड सीरीज, एनथलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन- बेबी रेनडियर (नेटफ्लिक्स)
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर-"एल माल" - एमिलिया पेरेज़
- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, मोशन पिक्चर-ट्रेंट रेज़नर, एटिकस रॉस (चैलेंजर्स)
- बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर-ब्रैडी कॉर्बेट (ब्रूटलिस्ट)
- बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- फ्लो (साइडशो/जेनस फिल्म्स)
- बेस्ट परफॉरमेंस बाय के मेल एक्टर इन के मोशन पिक्चर, म्यूजिकल और कॉमेडी- सेबस्टियन स्टेन (ए डिफरेंट मैन)
- बेस्ट परफॉर्मेंस बाय के फीमेल एक्टर इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेडी- डेमी मूर (द सबस्टेंस)
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज एनथलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर फॉर टीवी-जोडी फोस्टर (ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री)
- बेस्ट टीवी मेल एक्टर (सपोर्टिंग रोल) तडानोबू असानो, शोगुन
- बेस्ट मेल एक्टर टीवी सीरीज- जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
- बेस्ट स्क्रीनप्ले- फिल्म: पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
- बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी (टेलीविजन) -अली वॉन, अली वोंग: सिंगल लेडी
- बेस्ट फिल्म (नॉन-इंग्लिश) एमिलिया परेज
- बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
- सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस- विकेड
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement