नई दिल्ली: अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म गोलमाल अगेन की जोरदार कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने रिलीज़ ने 13वें दिन भी 3.78 करोड़ की कमाई की है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपए, शनिवार को 10.61 करोड़ रुपए, रविवार को 13.58 करोड़ रुपए, सोमवार को 4.33 करोड़ रुपए, मंगलवार को 4.02 करोड़ रुपए और बुधवार को 3.78 करोड़ रुपए कमाए और अब इसकी कुल कमाई 179.70 करोड़ रुपए जा पहुंची हैं.
#GolmaalAgain [Week 2] Fri 7.25 cr, Sat 10.61 cr, Sun 13.58 cr, Mon 4.33 cr, Tue 4.02 cr, Wed 3.78 cr. Total: ₹ 179.70 cr. India biz.
इस फिल्म सीरीज़ की पहली फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड साल 2006 में आई थी. उसने भी 100 करोड़ के आकड़े को पार किया था. इसके बाद आई गोलमाल रिर्टन और गोलमाल-3 ने खूब कमाई की. यह सीरिज़ की चौथी फिल्म हैं जो 20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 136.08 करोड़ रुपए कमाए थे. विदेश में भी बीते मंगलवार तक 39.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
गोलमाल सीरिज़ की इस फिल्म को भी रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. बताते चलें कि सीरीज़ की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों को हंसाने के लिए भरपूर कॉमेडी के साथ पहले की तरह इसे भी मल्टी स्टारर मूवी बनाया है. इस फिल्म में भी सफलता ने उनके कदम चूमे. 'गोलमाल अगेन' को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. जानकारों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रु. है.