तो इस वजह से 'गोलमाल सीरीज' में काम नहीं कर पाए थे Sharman Joshi, एक्टर ने तोड़ ही दी चुप्पी
Sharman Joshi: 'गोलमाल' में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से फैंस का दिल भरकर हसाने वाले शरमन जोशी ने फिल्म के अन्य पार्टों में न होने को लेकर खुलासा किया है.
![तो इस वजह से 'गोलमाल सीरीज' में काम नहीं कर पाए थे Sharman Joshi, एक्टर ने तोड़ ही दी चुप्पी Golmaal Fame Sharman Joshi Dropped the Golmaal Series Know about the Main Reason तो इस वजह से 'गोलमाल सीरीज' में काम नहीं कर पाए थे Sharman Joshi, एक्टर ने तोड़ ही दी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/1bbd89af7844d87e9bd8e8ab396dfedd1669735409150462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharman Joshi Talk About Golmaal: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज डाएरेक्टर माने जाने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सुपरहिट फिल्म 'गोलमाल (Golmaal)' में लक्ष्मण का रोल करने वाले शरमन जोशी की कॉमेडी को 'गोलमाल' क पहले पार्ट में काफी पसंद किया गया था. हालांकी इसके बाकी पार्ट्स में वो अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा नहीं दिखा पाए. अब इस बारे में सालों के बाद शरमन जोशी ने पर्दा उठा दिया है. आइए जानते हैं कि एक्टर (Actor) ने इस बारे में क्या कहा है.
शरमन जोशी का खुलासा
'गोलमाल' के बाकी पार्ट्स से गायब रहने वाले एक्टर शरमन जोशी ने बताया कि उनकी टीम की रोहित शेट्टी से सही से बात हो नहीं पाई थी. इसके साथ मेरी बताई फीस से भी 'गोलमाल' के प्रोड्यूसर परेशान थे. एक्टर के मुताबिक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. 'गोलमाल' के निर्माताओं को ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्होंने काफी ज्यादा फीस की मांग कर दी है.
इसके साथ शरमन जोशी ने ये भी खुलासा किया कि अगर मेरे मैनेजर को फिल्म की स्टोरी और स्क्रिप्ट अच्छी लगती है तो बिना किसी पैसे की प्रॉबलम के फिल्म में काम कर सकता था. हालांकी वो सब हो नहीं पाया. इसके अलावा शरमन ने इस बारे में भी बताया कि हो सकता है कि वो फिल्म के अगले पार्ट में काम करें. हालांकी इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं आई है.
फिल्मी करियर
शरमन जोशी (Sharman Joshi) ने अपने फिल्मी करियर (Career) में 'स्टाइल (Style)', 'थ्री इडियट्स (3 Idiots)', 'रंग दे बसंती (Rang De Basanti)', 'लाइफ इन ए मेट्रो (Life in a... Metro)', 'ढोल (Dhol)', 'गोलमाल (Golmaal)' और 'मिशन मंगल (Mission Mangal)' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या 'गोलमाल सीरीज' की नेक्स्ट फिल्म में शरमन जोशी होते हैं या नहीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)