ऋचा चड्ढा का मानना है कि अच्छे कलाकारों के पास हमेशा काम रहता है. साल 2008 में फिल्म ‘ओए लक्की! लक्की ओए’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ऋचा को "गैंग्स ऑफ वासेपुर" सीरीज में अभिनय के लिये दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी खूब सराहा था.

ऋचा का मानना है कि अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो आपके पास काम की कमी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, "अच्छे कलाकारों के पास हमेशा काम रहता है. मेरे पास कभी काम की कमी नहीं रही. ऐसा एक भी साल नहीं रहा जब मेरी कोई फिल्म रिलीज न हुई हो. मैं अपने पदार्पण के बाद से ही लगातार काम कर रही हूं."

ट्विंकल खन्ना ने कर दिया खुलासा, बताया इन लोकसभा चुनावों में किस 'पार्टी' का बनेंगी हिस्सा



ऋचा ने कहा, "यह दुख की बात है कि जिन महिलाओं ने इस पर सामने आकर अपनी आवाज उठाई, उनमें से कई को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी गई है. कुछ महिलाओं से उनकी आजीविका छीन ली गई."

सनी देओल के समर्थन में उतरे अनुपम खेर, कहा- भरोसेमंद व्यक्ति हैं, जरूर जीतेंगे

उन्होंने कहा, "मुख्य रूप से मुद्दा इच्छा और सहमति का है. ऐसे कई मामले हैं जहां किसी महिला ने किसी के साथ सोने पर सहमति दी हो सकती है लेकिन यह सहमति मजबूरी की भी हो सकती है. कई बार उस महिला का दुरुपयोग किया जाता है क्योंकि ऐसा करने वाले पुरुष के पास बड़ा पद होता है जिसका इस्तेमाल वह महिला पर दबाव बनाने के लिए करता है."

मलाइका अरोड़ा को खास बताते हुए अर्जुन कपूर ने शादी को लेकर दिया ये बयान



जल्द ही ऋचा की फिल्म 'शकीला' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, वह 'सेक्शन 375' और 'पंगा' में भी नजर आएंगी.