Good Bye: अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ 'गुड बाय' में नजर आएंगी Rashmika Mandanna, जानें कब होगी रिलीज
Good Bye Release Date: अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना स्टारर 'गुड बाय' (Good Bye) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. सुपरस्टार्स से सजी ये फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को रिलीज होगी.
![Good Bye: अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ 'गुड बाय' में नजर आएंगी Rashmika Mandanna, जानें कब होगी रिलीज Good Bye: Rashmika Mandanna will be seen in Good Bye with Amitabh Bachchan and Neena Gupta, know when it will be released Good Bye: अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ 'गुड बाय' में नजर आएंगी Rashmika Mandanna, जानें कब होगी रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/871ce34a2f31c1d0c7acfb9a8c69e1841658558900_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Good Bye Release Date: अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना स्टारर 'गुड बाय' (Good Bye) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. सुपरस्टार्स से सजी ये फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में रश्मिका के साथ पावेल गुलाटी एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. गुड बाय का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं फिल्म को एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्माण कर रही है.
रश्मिका मंदाना ने पिछले महीने ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म की है. रश्मिका ने 24 जून को मुंबई में खत्म की. इस दौरान उन्होंने फिल्म और इसकी कास्ट को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. रश्मिका ने फिल्म के कलाकारों और चालक दल के लिए टैग करते हुए एक भावनात्मक नोट साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. रश्मिका मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पर एक हार्दिक नोट लिखने के लिए ले लिया क्योंकि उन्होंने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म, गुड बाय को रैप किया. उन्होंने क्रू और कास्ट के साथ फिल्म के सेट से खुश तस्वीरें साझा कीं.
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, "गुड बाय. अपनी फिल्म गुड बाय को गुड बाय कहना बहुत बुरा लग रहा है. लेकिन फिल्म का रैप अब हो गया है. हमने 2 साल पहले इस सफर की शुरुआत की थी. लेकिन कोविड के चलते चीजें थोड़ी बदल गईं. लेकिन हमें अपना ये सफर तय करने से कोई नहीं रोक सकता. मेरे लिए इंतजार करना बहुत मुश्किल है आप सब के साथ साझा करना कि आखिर गुड बाय क्या है.'' बता दें कि ये रश्मिका की दूसरी हिंदी फिल्म होगी इससे पहले उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू की शूटिंग पूरी की है.
यह भी पढ़ें
Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन
बंदर ले गया कपड़े’, Ranveer Singh के लेटेस्ट फोटोशूट पर Rakhi Sawant ने दिया ऐसा रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)